स्वच्छता सर्वे: जोधपुर देश में सबसे साफ स्टेशन, दूसरे स्थान पर जयपुर, वाराणसी बहुत पीछे

वाराणसी: रेलवे ने इस साल देश के 7 हजार 349 स्टेशनों का स्वच्छता सर्वे सोमवार को जारी किया. इसकी ए-1 कैटेगरी में राजस्थान का जोधपुर स्टेशन साफ-सफाई में सबसे आगे रहा. दूसरे नंबर पर जयपुर और आंध्र प्रदेश का तिरुपति तीसरे स्थान पर रहा. पिछले साल एक नंबर पर रहने वाला विशाखापट्‌टनम 2018-19 के सर्वे में फिसल गया.

राजस्थान का जोधपुर स्टेशन साफ-सफाई में सबसे आगे

रेल मंत्रालय पिछले 4 साल से ‘स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत’ अभियान चला रहा है. इसके तहत देश के सभी स्टेशनों को स्वच्छता के आधार पर रैंकिंग दी जाती है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को यह सूची ट्वीट कर शेयर की. उन्होंने बताया कि वेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म, ट्रेन, टॉयलेट, पार्किंग और उनके बाहर के क्षेत्र में स्वच्छता का आंकलन किया गया.

ए-कैटेगरी के स्टेशनों में मारवाड़ पहले नंबर पर

ए-कैटेगरी के स्टेशनों में मारवाड़ पहले नंबर पर:सर्वे के मुताबिक, ए-कैटेगरी के स्टेशनों में राजस्थान के पाली का मारवाड़ स्टेशन पहले, जयपुर का फुलेरा दूसरे और तेलंगाना का वारंगल तीसरे नंबर पर रहा.

वाराणसी का स्टेशन इस सर्वेक्षण में फिसलकर 69वें स्थान पर आ गया

जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी का स्टेशन इस सर्वेक्षण में फिसलकर 69वें स्थान पर आ गया. सोमवार को स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट को जारी करते हुए रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “जोधपुर ए-1 स्टेशन श्रेणी के तहत सबसे स्वच्छ स्टेशन के रूप में सामने आया है. बीते साल विशाखापट्नम पहले स्थान पर था.”

ये भी पढ़ें-  CM योगी ने बढ़ाया होमगार्डों का दैनिक भत्ता, अब मिलेगें इतने रुपए

उन्होंने कहा कि राजस्थान की राजधानी जयपुर का स्टेशन दूसरे नंबर पर है और आंध्र प्रदेश का तिरुपति स्टेशन तीसरे स्थान पर है. पिछले सर्वेक्षण में जोधपुर 17वें स्थान पर, जबकि जयपुर व तिरुपति क्रमश: 18वें व 19वें स्थान पर थे.

वाराणसी रेलवे स्टेशन देश के सबसे व्यस्त 75 स्टेशनों में इस साल 69वें स्थान पर पहुंच गया. यह स्टेशन स्वच्छता सर्वेक्षण में 2017 में 14वें स्थान पर था. मथुरा रेलवे स्टेशन ए-1 स्टेशन श्रेणी में सबसे गंदा स्टेशन घोषित किया गया.दरभंगा स्टेशन इस साल 52वें स्थान पर रहा. इस स्टेशन को 2017 में सबसे गंदा स्टेशन घोषित किया गया था.

दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन ने अपना पांचवां स्थान बनाए रखा

ए-1 श्रेणी के स्टेशनों में दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन ने अपना पांचवां स्थान बनाए रखा, जबकि निजामुद्दीन व पुरानी दिल्ली स्टेशन क्रमश: 54वें व 60वें स्थान पर रहे. बीते साल पुरानी दिल्ली व हजरत निजामुद्दीन क्रमश: 23वें व 24वें स्थान पर थे.रेलवे स्टेशनों की स्वच्छता का आंकलन करने के लिए साफ शौचालय, स्वच्छ पटरियां व डस्टबिन जैसे कुछ मानक तय किए गए थे.

ये भी पढ़ें-  बड़ी रोचक है अपने तिरंगे की कहानी, कई बार बदला जा चुका है रंग रूप

रेलवे ने स्वच्छता के आंकलन के लिए तीसरे पक्ष से एक सर्वेक्षण कराया था. यह सर्वेक्षण भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) ने किया, जिसके तहत 407 स्टेशनों को शामिल किया गया. इसमें 75 ए-1श्रेणी में और 332 ए श्रेणी में शामिल हैं. पहला सर्वेक्षण आईआरसीटीसी ने 2016 में किया था, दूसरा क्यूसीआई ने किया था.

रेल मंत्री पीयूष गोयल

रेल मंत्री ने कहा कि ए श्रेणी के रेलवे स्टेशनों में राजस्थान का मारवाड़ पहले और फुलेरा दूसरे नंबर पर रहा. आंध्र का वारंगल स्टेशन इस श्रेणी में तीसरे स्थान पर रहा.मारवाड़ 2017 के स्वच्छ स्टेशनों की सूची में 168वें स्थान पर था, जबकि फुलेरा 219वें व वारंगल 2017 में आठवें स्थान पर था.उत्तर प्रदेश का शाहगंज स्टेशन ए श्रेणी के तहत सबसे गंदा स्टेशन रहा.

ये भी पढ़ें-  डोकलाम के बाद अब लद्दाख में घुसे चीनी सैनिक

गोयल ने कहा कि उत्तर पश्चिमी रेलवे (एनडब्ल्यूआर) सफाई जोन की सूची में सबसे शीर्ष पर है.पीयूष ने कहा, “एनडब्ल्यूआर बीते साल आठवें नंबर पर था. इस साल इसने सूची में शीर्ष स्थान पाया है. यह टीम के बीते एक साल में बेहतरीन तरीके के कार्य को दिखाता है.” दक्षिणी मध्य रेलवे (एससीआर) को दूसरे सबसे स्वच्छ जोन के रूप में घोषित किया गया है. एससीआर बीते साल चौथे स्थान पर था. पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीआर) को स्वच्छता जोन में तीसरा स्थान मिला है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles