देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक ज़ेवर हवाईअड्डे का आज शिलान्यास किया शिलान्यास के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, उत्तर प्रदेश को पहले कई तरह के ताने दिए जाते थे। पहले की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को झूठे सपने दिखाए। पहले की सरकारों ने UP को अभाव-अंधेरे में रखा। आज डबल इंजन सरकार से विकास की रफ्तार तेज हो रही है। उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, UP निवेश के लिए आज बड़ा केंद्र है।
श्री मोदी बोले, आज उत्तर प्रदेश मतलब, उत्तम सुविधा, निरंतर निवेश है। राजनीतिक फायदा के लिए पहले ऐलान होते थे । पहले की सरकारें बहानेबाजी करती थीं। इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे लिए राष्ट्रनीति का हिस्सा है। उन्होने कहा प्रोजेक्ट लटके, भटके और अटके नहीं रहते है। जमीन अधिग्रहण पर खींचतान होती थी। किसानों से पारदर्शिता से जमीन खरीदी गई।
पीएम ने कहा, पहले धन के प्रबंध पर विचार ही नहीं होता था। कुछ राजनीतिक पार्टियों ने अपना लाभ सर्वोपरि रखा। पहले के पार्टियों ने अपने स्वार्थ को ऊपर रखा। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में एक साथ 9 मेडिकल कॉलेज प्रारम्भ किए गए। आधुनिक प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम चल रहा है।