पश्चिम बंगाल के कथित शिक्षक भर्ती घोटाले में घिरे मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की जांच का एरिया बढ़ता जा रहा है। इस बीच विशेष अदालत ने अर्पिता मुखर्जी की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। उन्हें एक दिन के लिए ED की रिमांड में भेजा गया है।
दूसरी तरफ कलकत्ता उच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय की मांग मानते हुए पार्थ चटर्जी को उपचार के लिए भुवनेश्वर एम्स ले जाने की अनुमति दे दी है। अदालत ने कहा है कि ED पार्थ को आज सुबह ही एयर एंबुलेंस के जरिए एम्स ले जा सकती है। उनके साथ एसएसकेएम अस्पताल के चिकित्सकों और उनके वकील को ले जाने की अनुमति दी गई है।
#WATCH | The ambulance, carrying West Bengal Minister and former Education Minister of the state Partha Chatterjee, arrives at Kolkata airport.
He is being shifted to AIIMS, Bhubaneswar by air ambulance today. pic.twitter.com/azWJKv1KIX
— ANI (@ANI) July 25, 2022