S.Jaishankar :हिंदुस्तान और सऊदी अरब के मध्य रिश्तों को और शसक्त करने के लिए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर सऊदी अरब के लिए प्रस्थान करेंगे। एस जयशंकर 10 सिंतबर से 12 सितंबर तक सऊदी अरब के त्रिदिवसीय दौरे पर रहेंगे।
इस दौरान वह सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद के साथ रणनीतिक साझेदारी परिषद के तहत राजनीति, सुरक्षा, सामाजिक और सांस्कृतिक सहयोग कमेटी (PSSC) की पहली मिनिस्टर लेवल मीटिंग की सह-अध्यक्षता करेंगे।
द्विपक्षीय रिश्तों की वृहद समीक्षा करेंगे एस जयशंकर
फॉरेन मिनिस्ट्री ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि फॉरेन मिनिस्टर बनने के बाद एस जयशंकर का यह पहला सऊदी अरब का दौरा होगा। इस दौरान दोनों देशों के नेता द्विपक्षीय रिश्तों की विस्तार से समीक्षा करेंगे और PSSC कमेटी के चार कंबाइंड वर्क ग्रुप राजनीतिक और कांसुलर के तहत प्रगति पर संवाद करेंगे। एस जयशंकर ने बताया, बीते कुछ माह में इन ग्रुप्स और सीनियर अफसरों की मीटिंग हुई हैं। कहा गया है कि दोनों पक्ष संयुक्त राष्ट्र, G20 और GCC में अपने सहयोग समेत आपसी लाभ के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मसलों पर भी बातचीत करेंगे।
External Affairs Minister, Dr S Jaishankar, will pay an official visit to the Kingdom of Saudi Arabia from 10-12 September. This will be his first visit to the Kingdom as External Affairs Minister of India: MEA pic.twitter.com/D1XiTJwuRc
— ANI (@ANI) September 9, 2022