UP News: जौनपुर में सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना,कहा -पूर्ववर्ती सरकार अपने लाभ के लिए गाफियों को देती थी संरक्षण

UP News: जौनपुर में सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना,कहा -पूर्ववर्ती सरकार अपने लाभ के लिए गाफियों को देती थी संरक्षण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जौनपुर की यात्रा पर हैं। अपने जौनपुर दौरे पर योगी जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी पहुंचे।

यहां जनसभा को संबोधित करते हुए बोले- विकास के लिए ईमानदारी से कार्य हो रहा है। पूर्ववर्ती सरकार खुद के लाभ के लिए गाफियों को बढ़ावा देती थी। हमने तय किया है कि कोई भी गलत कार्यों में संलिप्त पाया जाएगा तो उसकी संपत्ति कुर्क कर गरीबों के उत्थान में लाया जाएगा। पहले उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ विश्वासघात होता था। आज प्रदेश में अपराधी डरते हैं। 

योगी आदित्यनाथ ने कई परियोजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपे। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने ‘यूपी में स्वतंत्रता संग्राम’ नामक किताब का विमोचन भी किया। योगी ने कहा, जौनपुर नए यूपी के नए भारत का जिला है। विकास की सभी सुविधाएं जौनपुर को मुहैया कराई जाएंगी। 

योगी आदित्यनाथ ने जनपद में आज 241 करोड़ रुपये की 90 कार्यों की आधारशिला रखेंगे। इसमें 13.44 किलो मीटर की सड़कों की आधारशिला रखी जाएगी है और भी  अन्य कार्य शामिल हैं। इसी प्रकार लगभग 16 करोड़ रुपये से अधिक के कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी किया जाएगा। उद्घाटन में 19 किलो मीटर की सड़कों समेत कुल 26 कार्य हैं। 

Previous articleThank God Trailer Out:अजय देवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म थैंक गॉड का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज ,एक्टिंग देख रह जाएंगे दंग
Next articleसऊदी अरब के लिए प्रस्थान करेंगे विदेश मंत्री जयशंकर,पीएसएससी की फर्स्ट मिनिस्टर लेवल मीटिंग की करेंगे सह अध्यक्षता