Supreme Court: लगभग 2 साल बाद जेल से बाहर आएंगे पत्रकार सिद्दीकी कप्पन, SC ने दी बेल

Supreme Court: लगभग 2 साल बाद जेल से बाहर आएंगे पत्रकार सिद्दीकी कप्पन, SC ने दी बेल

siddique kappan supreme court:उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अरेस्ट केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को शुक्रवार यानी आज बेल मिल गई है। सर्वोच्च न्यायालय ने लगभग 23 माह पश्चात उनकी जमानत अर्जी स्वीकार कर ली।

पत्रकार सिद्दिकी कप्पन को 5 अक्तूबर, 2020 को उत्तर प्रदेश के मथुरा से हिरासत में लिया गया था। इससे पूर्व केस की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित व न्यायमूर्ति एस. रवीन्द्र भट्ट की बेंच ने यूपी के गृह विभाग से कप्पन की अर्जी पर पांच सितंबर तक उत्तर देने को कहा था।

मालूम हो कि, हाथरस केस में हिंसा को भड़काने के प्रयास के आरोप में सिद्दीकी कप्पन को यूपी पुलिस ने अरेस्ट किया था। सिद्दीकी पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UPPA) की धाराएं लगाई गईं हैं। इससे पूर्व इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने केस को गंभीर बताते हुए कप्पन की बेल एप्लीकेशन को खारिज कर दी थी।

Previous articleसऊदी अरब के लिए प्रस्थान करेंगे विदेश मंत्री जयशंकर,पीएसएससी की फर्स्ट मिनिस्टर लेवल मीटिंग की करेंगे सह अध्यक्षता
Next articleAUTO News: SUV चहेतों के लिए गुड न्यूज, जल्द मिड लेवल SUV सेगमेंट में कार लॉन्च करेगी मारुति