Saturday, November 23, 2024

Raju Srivastav Death: फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने दुनिया से लिए विदा,हार्ट अटैक आने से हुआ निधन

Raju Srivastav Passes Away: लोगों को हंसाने और गुदगुदाने वाले फेमस हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव अब नहीं रहे। राजू श्रीवास्तव ने आज दिल्ली स्थित एम्स में आखिरी  सांसे लीं। बीते 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली AIIMS में राजू श्रीवास्तव को दाखिल कराया गया था । 58 वर्ष की आयु के राजू जिम जाया करते थे। जिम में एक्सासाइज के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था। कामेडियन ने अस्पताल में करीब 41 दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ाई  लड़ी। वो हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर थे, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी।

प्रसिद्ध कलाकार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के निवासी थे। 25 दिसंबर 1963 को कानपुर के एक मिडिल क्लास फैमिली में राजू श्रीवास्तव का जन्म हुआ था। उनके पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव प्रसिद्ध कवि रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजू श्रीवास्तव के परिवार के लोगों  से बात की थी और उनकी पत्नी से एक्टर का हाल जाना था। मुख्यमंत्री योगी ने हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया था।

कामेडियन साल 1988 से मनोरंजन जगत की दुनिया में काम कर रहे हैं। उन्होंने  अभिनेता सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया में ट्रक क्लीनर का अभिनय किया था। इसके बाद वह कई फिल्मों में देखे गए।  उन्होंने कल्याणजी आनंदजी, बप्पी लाहिड़ी एवं नितिन मुकेश जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया है। वह अपनी अच्छे मिमिक्री के लिए जाने जाते थे। उनको रियल सक्सेज ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो से मिली। इस शो में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बलबूते वह घर-घर में अपना छाप छोड़ने लगे। उन्होंने बिग बॉस 3 में भी भाग लिया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles