जवानों को सोशल मीडिया से दूर नहीं रख सकतेः बिपिन रावत

नई दिल्लीः अपने पास कोई मोबाइल फोन नहीं रखने वाले सेना प्रमुख बिपिन रावत ने मंगलवार को कहा कि जवानों को सोशल मीडिया के इस्तेमाल से रोका नहीं जा सकता और उन्हें एक अनुशासित सीमा के अंदर स्मार्टफोन के इस्तेमाल की इजाजत दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना को संचार व सूचना के उन्नत समय में सोशल मीडिया का सर्वोत्तम प्रयोग करने की जरूरत है.

जनरल रावत ने ‘सोशल मीडिया और सशस्त्र बल’ विषय पर आयोजित एक सेमिनार में कहा, “सोशल मीडिया हमारी सोच से परे तेजी से आगे बढ़ रहा है. अगर हम इसके साथ नहीं चलेंगे तो बहुत पीछे छूट जाएंगे.” रावत ने कहा, “सूचना राष्ट्रीय शक्ति का एक स्तंभ है. सशस्त्र बलों को इससे दूर रखने का कोई कारण नहीं है.”

ये भी पढे़ं- 10 सालों में 20 गुना बढ़े बेरोजगारी संबंधित आत्महत्या के मामले

उन्होंने कहा, “हमें यह सलाह मिली है कि हमें जवानों को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह देनी चाहिए. क्या आप एक जवान को स्मार्टफोन रखने से मना कर सकते हैं? क्या आप जवान को उसके घर में स्मार्टफोन रखने से मना कर सकते हैं या उसके परिवार को ऐसा करने से मना कर सकते हैं. अगर आप स्मार्टफोन के प्रयोग को रोक नहीं सकते हैं, तो यह बेहतर होगा कि सोशल मीडिया के प्रयोग की इजाजत दी जाए.”

सेना प्रमुख ने कहा, “सोशल मीडिया यहां रहने वाला है. जवान सोशल मीडिया का प्रयोग करेंगे। हमारे दुश्मन मनोवैज्ञानिक जंग और छल के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग करेंगे. हमें निश्चिय ही इसका फायदा उठाना चाहिए.” रावत ने कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग छद्म युद्ध, सीमा-पार आतंकवाद के लिए किया जा सकता है, लेकिन, इसके साथ ही उन्होंने इसके लिए एक लकीर भी खिंची और कहा, “सोशल मीडिया व्यवहार के बारे में जवानों के बीच अनुशासन होना बेहद जरूरी है.”

उन्होंने कहा कि वह खुद सेलफोन नहीं रखते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनकी सेना को फोन रखने से मना किया जाना चाहिए. रावत ने कहा, “मेरा पास सेलफोन नहीं है और जब कोई मुझसे मेरा सेलफोन नंबर पूछता है तो मैं उन्हें (कोई भी नंबर) 9868 बता देता हूं और जब यह नंबर 11 अंकों का हो जाता है तो मैं उन्हें अंतिम संख्या हटा देने को कहता हूं.”

ये भी पढे़ं- UPSSSC ट्यूबवेल ऑपरेटर पेपर लीक होने पर परीक्षा रद्द, 11 लोग गिरफ्तार

उन्होंने कहा, “आधुनिक युद्धकला में, सूचना युद्धकला महत्वपूर्ण है और इसके तहत, हमने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के बारे में बात करना शुरू किया है. अगर हमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता का हमारे फायदे के लिए इस्तेमाल करना है तो हमें अवश्य ही सोशल मीडिया का प्रयोग करना होगा, क्योंकि कृत्रिम बुद्धिमत्ता के तहत हम जो पाना चाहते हैं, वह सोशल मीडिया के जरिए ही हमें प्राप्त होगा.”

सेना प्रमुख ने सोशल मीडिया पर अपने विचार उस समय रखे हैं, जब कुछ महीने पहले सेना का एक अधिकारी फेसबुक के जरिए कथित रूप से हनीट्रेप का शिकार हो गया था और इसके बाद जवानों के लिए सोशल मीडिया नीति की आलोचना हुई थी.रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया के प्रयोग के मामले में जवानों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जवानों को व्हाट्सएप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यूनिफार्म के साथ प्रोफाइल पिक्चर नहीं लगाने को कहा गया है.

दिशा-निर्देश में सोशल मीडिया पर पुरस्कारों के बारे में बताने, आधिकारिक पहचान बताने, अपनी रैंक का खुलासा करने, यूनिट का नाम, स्थान और काम से जुड़ी किसी भी चीज के बारे में बताने और अज्ञात प्रयोगकर्ताओं की फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार करने की मनाही है.

ये भी पढे़ं- RTI में बड़ा खुलासा ! यूपी के राजभवन में 86 कर्मचारियों पर हर महीने 40 लाख का खर्च

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles