कानपुर की जाजमऊ निर्वाचन क्षेत्र से एमएलए इरफ़ान सोलंकी और उनके भाई रिजवान का हमेशा ही विवादों से नाता रहा हैं। एक बार फिर एक महिला ने उन पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। एक जमीनी मसले के चलते महिला का कहना हैं कि विधायक के भाई रिजवान सोलंकी ने उसके ट्टर और छप्पर को आग लगा कर जला दिया हैं।
केस के गंभीर होने पर जब पुलिस एमएलए के घर पहुंची तो वे घर पर नही मिले। बुधवार यानी आज समाजवादी पार्टी के विधायक लखनऊ के पार्टी दफ्तर पहुंचे और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से गलत हैं। उन्हें इरादतन फसाया जा रहा है। जो महिला आरोप लगा रही है वो आरोप पूरी तरह से बेबुनियादी हैं।
उन्होंने आगे कहा कि कानपुर आयुक्त इस पूरे केस की इन्वेस्टिगेशन करवा लें अगर मैं दोषी हूँ तब जो एक्शन लिया जाएगा मंजूर है । और साथ ही उस महिला से भी जमीन के दस्तावेज देखें। उसके पास कोई कागजात नहीं हैं। पुलिस मेरे घर मे परिवार के लोगो के साथ बदसलूकी कर रही है। मैं DGP से मिलूंगा और इंसाफ की मांग करूँगा।