विश्व के विभिन्न देशों के बाद भारत में मिले कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के BF.7 वैरिएंट (BF.7 Variant) को लेकर यूपी और उत्तराखंड सरकार हरकत में आ गई है। इसके साथ ही दोनों राज्यों के जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी अपनी कार्यवाही शुरू कर दिया है।
भीड़ भाड़ वाले जगहों को लेकर निर्देश और सतर्कता बरती जा रही है। गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सख्त निर्देशों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक की थी।
UP | Lucknow's Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences has directed its faculty members and employees to ensure that all including patients and their attendants wear masks inside the hospital and follow Covid appropriate behaviour. pic.twitter.com/ZEM4aQAsml
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 23, 2022
न्यूज एजेंसी Ani के अनुसार, लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान ने अपने सभी विभाग के सदस्यों और कर्मचारियों को निर्देशित किया हैं। इसमें कहा गया है कि अस्पताल के भीतर रोगी और उनके साथ आने वाले तीमारदारों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के लिए कहें। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
Mathura, UP | New Covid advisory issued in Banke Bihari temple
"Keeping in view the Covid situation, teams deployed & ambulances arranged to avoid any untoward incident. If symptoms are found in any devotee, random sampling will be done," says a staff of Banke Bihari temple pic.twitter.com/YOrbdTg6hc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 23, 2022