Swami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया विवादित बयान, रामचरित्र मानस को बताया बकवास

Swami Prasad maurya: देश में इस समय बाबा बागेश्वर घाम के महंत और कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुर्खियों में हैं. उन पर आरोप  लगाया जा रहा है कि वह जादू टोना को बढ़ावा दे रहे हैं, हालांकि उन्होंने अपनी जनता के सामने अपना पक्ष रखा. इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस पर बड़ी बात कही है. वहीं उन्होंने रामचरित मानस को लेकर भी विवादित बयान दिया है. उन्होंने अपनी टिप्पणी में कहा कि तुलसीदास रचित रामचरित मानस को बैन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “जिस दकियानूसी साहित्य में पिछड़ों और दलितों को गाली दी गई हो उसे प्रतिबंधित होना चाहिए.” इसके साथ ही उन्होंने बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री को लेकर कहा कि ‘यह बाबा भांग खाकर समाज का बेड़ा गर्क कर रहा है.”

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि धर्म कोई भी हो, हम उसका सम्मान करते हैं. लेकिन धर्म के नाम पर जाति विशेष, वर्ग विशेष को अपमानित करने का काम किया गया है, हम उस पर आपत्ति जाहिर कराते हैं.

पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने दरबार को लेकर सुर्खियां बटोर रहे बाबा बागेश्वर के महंत धीरेंद्र शास्त्री पर भी खुलकर टिप्पणी की. उन्होंने ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि,”अगर सारा उपचार बाबा के पास है तो सारे मेडिकल कॉलेज बंद कर देना चाहिए. सरकार बाबा बागेश्वर की हां में हां मिलाकर अंधविश्वास को बढ़ावा दे रही है. बाबा भांग खाकर समाज का बेड़ा गर्क कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह बाबा ढकोसला कर अंधविश्वास पैदा कर रहे हैं”.

उन्होंने आगे कहा कि इस देश का दुर्भाग्य है कि धर्म के ठेकेदार ही धर्म को नीलाम कर रहे हैं. तमाम समाज सुधारकों के प्रयास से देश आज तरक्की के रास्ते पर चल पड़ा है लेकिन ऐसे बाबा देश में अंधविश्वास को जन्म दे रहे हैं.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles