IAF Agniveer Recruitment 2023: भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण सूचना। इंडियन एयर फोर्स द्वारा अग्निवीरवायु भर्ती (इंटेक 02/2023) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। वायु सेना द्वारा नोटिफैक्शन के अनुसार अग्निवायु भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन 20 मई 2023 से किया जाना है। इस इंटेक के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 मार्च से प्रारंभ होनी है और लास्ट डेट 31 मार्च 2023 तय की गई है।
गौरतलब है कि डिफेंस मिनिस्ट्री की अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत भारतीय वायु सेना में अग्निवीरवायु की भर्ती के अंतर्गत चयनित कैंडिडेट की शॉर्ट टर्म 4 साल के लिए नियुक्ति की जायेगी है। चयनित युवाओं में 25 प्रतिशत को 4 साल के बाद परमानेंट किया जाता है।
IAF में अग्निवायु भर्ती (इंटेक 02/2023) के लिए रजिस्ट्रेशन के इच्छुक व योग्य कैंडिडेट इंडियन एयर फोर्स अग्निवीरवायु भर्ती के ऑफिशियल पोर्टल, agnipathvayu.cdac.in पर आवेदन कर पाएंगे। कैंडिडेट्स को आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर रजिस्टर्ड डिटेल्स के जरिए लॉग-इन करके कैंडिडेट अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे