नई दिल्ली: जैसे-जैसे चुनाव करीब आते जा रहे है, बयानवाजी भी बढ़ती जा रही हैं इसी कड़ी में साध्वी प्राची ने बीजेपी को धमकी भरे लहजे में चेतावनी दे डाली. अयोध्या में मंगलवार को रामलला के दर्शन करने पहुंची साध्वी प्राची ने कहा, “राम मंदिर हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा. संसार की कोई ताकत मेरे प्रभु राम के मंदिर को रोक नहीं पाएगी. किसी ने माई का दूध नहीं पीया जो हिंदुस्तान में मंदिर के निर्माण को रोक पाए. हम कोर्ट का सम्मान करते हैं, केवल कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. 2019 तक राम मंदिर बन जाना चाहिए. 2019 के चुनाव को टाल देना चाहिए, लेकिन पहले राम मंदिर बनना चाहिए.”
ये भी पढ़ें- यूपी में चर्चा गरम, केशव मौर्य का कद छांटने को धर्मपाल सिंह किए जाएंगे प्रमोट
साध्वी ने आगे कहा कि, ”अगर 2019 से पहले राम मंदिर नहीं बना तो मैं समझती हूं कि राम वह कर सकते हैं जिसकी कल्पना भी हमने नहीं की है.” साध्वी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ”जिस दिन रामभक्त अंगड़ाई लेकर खड़ा होगा, उस दिन मंदिर बन जाएगा. मेरा जीवन प्रभु राम को समर्पित है. मेरे प्रभु टाट में हैं और नेता ठाठ से एसी में सो रहे हैं. सरकार राम भक्तों की परीक्षा न ले.”
साध्वी ने एससी/एसटी एक्ट पर कहा, ”सरकार इस पर विचार कर रही है. कुछ लोग समाज को तोड़ना चाहते हैं. हिंदुस्तान में अगड़े-पिछड़े की राजनीति चल रही है, यह गलत है. दलितों को सम्मान और बराबरी का अधिकार मिले, इसके लिए यह कानून बनाया गया है.”