राम मंदिर के शीघ्र निर्माण से हिंदू-मुस्लिम के बीच तनाव होगा खत्मः मोहन भागवत

नई दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शीघ्र होना चाहिए जिससे हिंदू और मुस्लिम के बीच मतभेद का प्रमुख कारण दूर होगा. आरएसएस की संगोष्ठी ‘भविष्य का भारत’ के तीसरे व अंतिम दिन सवालों का जवाब देते हुए  मोहन भागवत ने कहा,

“मैं चाहता हूं कि एक भव्य राम मंदिर का निमार्ण शीघ्र हो. जिस किसी भी तरीके व साधनों से हो इसका निर्माण शीघ्र होना चाहिए.इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. अगर यह कार्य सर्वसम्मति से होगा तो हिंदू और मुस्लिम के बीच विवाद सदा के लिए खत्म हो जाएगा. अगर यह भाईचारे के साथ होगा तो मुस्लिमों पर जो बार-बार अंगुलियां उठाई जाती हैं वो नहीं उठेंगी.”

ये भी पढ़ें- यूपीः रिपोर्टर बनकर फेसबुक पर BSF जवान को फंसाया ISI की हसीना ने

भागवत ने कहा, “संघ के सरसंघचालक के तौर पर मैं कहता हूं कि राम मंदिर का निर्माण शीघ्र होना चाहिए. राम अधिकांश भारतीयों का भागवान है लेकिन बहुत सारे अन्य लोग हैं जो उनको भगवान नहीं मानते हैं.. बल्कि उनको भारतीय मूल्य का जनक मानते हैं उनको इमाम-ए-हिंद मानते हैं.” उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण होने से देश की एकता और अखंडता को मजबूती मिलेगी.

उन्होंने कहा, “अगर इस मंदिर का निर्माण होगा तो इससे हिंदू और मुस्लिम के बीच मतभेद की मुख्य वजह समाप्त हो जाएगी. इसमें इतना ज्यादा समय नहीं लगता, मगर राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण समय लगा है.”

 ये भी पढ़ें- दीन दयाल उपाध्याय मर्डर मिस्ट्री: मधोक ने अटल बिहारी पर लगाया था हत्या का आरोप

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles