बिहार: पूर्णिया के बाल सुधार गृह में फायरिंग, हाउस फादर समेत 2 की हत्या, 5 कैदी फरार

आरोपी बाल कैदियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. सभी फरार बाल कैदी पूर्णिया के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. लेकिन सवाल है कि इस घटना को अंजाम देने के लिए रिवाल्वर कहां से आयी?

firing-in-juvenile-homebihar-crimes-purnia-juvenile-home-bihar-police
फोटो साभार: Google

बिहारः बिहार में पूर्णिया जिले के खजांचीहाट थाना क्षेत्र में स्थित बाल सुधार गृह में बुधवार की शाम एक कैदी ने हाउस फादर सहित दो लोगों की हत्या कर दी. घटना के बाद पांच बाल कैदी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार, शाम को कई कैदी बैडमिंटन खेल रहे थे, तभी एक कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद लोग जब कमरे में गए तब उन्होंने वहां हाउस फादर बिजेंद्र कुमार और एक कैदी को घायल अवस्था में देखा. दोनों को गोली लगी थी. आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद पांच बाल कैदी यहां से फरार हो गए हैं. उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम कैदियों में झगड़ा होने के बाद कुछ कैदियों को अन्य सुधार गृह भेजने का निर्देश दिया गया था.

ये भी पढ़ें- दीन दयाल उपाध्याय मर्डर मिस्ट्री: मधोक ने अटल बिहारी पर लगाया था हत्या का आरोप

इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, जब हाउस फादर क्रिकेट मैच देख रहे थे तब ये सारे आरोपी उनके कमरे में घूस कर उन्हें गोली मार दी. उसके बाद गार्ड को धमका कर उन्होंने गेट खुलवा कर फ़रार हो गये. हालांकि इस घटना के तुरंत बाद स्थानीय ज़िला जज समेत सभी अधिकारी पहुंचे लेकिन अब स्थानीय लोगों का कहना है कि फरार पांच किशोर बंदियो की उम्र भी काफ़ी थी और एक के ख़िलाफ़ कई मामले भी लंबित हैं.

घटना के बाद पूर्णिया के जिलाधिकारी प्रदीप झा और पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा बाल सुधार गृह पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली. आरोपी बाल कैदियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. सभी फरार बाल कैदी पूर्णिया के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. लेकिन सवाल है कि इस घटना को अंजाम देने के लिए रिवाल्वर कहां से आयी? हालांकि वहां सीसीटीवी लगे हैं और अब उसे खंगाला जा रहा है कि आख़िर और हत्या किस क़ैदी ने की?

ये भी पढ़ें- यूपीः रिपोर्टर बनकर फेसबुक पर BSF जवान को फंसाया ISI की हसीना ने

SOURCEआईएएनएस
Previous articleराम मंदिर के शीघ्र निर्माण से हिंदू-मुस्लिम के बीच तनाव होगा खत्मः मोहन भागवत
Next articleजेट एयरवेज़ की फ्लाइट में अचानक 30 यात्रियों के कान-नाक से बहने लगा खून