तिहाड़ पहुंचे अरविंद केजरीवाल, अब नया पता बैरक नंबर 2, सिक्योरिटी टाइट

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अब केजरीवाल का नया ठिकाना तिहाड़ जेल का बैरक नंबर 2 है. मिल रही जानकारी के अनुसार सीएम केजरीवाल को इस बैरक में अकेले रखा जाएगा.

दरअसल, दिल्ली कथित शराब घोटाला मामले में रिमांड खत्म होने के बाद सीएम केजरीवाल को ईडी ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. ईडी ने कोर्ट को बताया कि सीएम केजरीवाल पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं. इसके बाद कोर्ट ने केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया और अब करीब 3 घंटे बाद सीएम केजरीवाल को कड़ी सुरक्षा में तिहाड़ जेल भेजा गया.

सीएम केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष देखने को मिल रहा है. तिहाड़ जेल के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है. तिहाड़ जेल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीएम केजरीवाल 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे.

सीएम केजरीवाल की ओर से कोर्ट में एक याचिका दायर कर अपने साथ तीन किताबें, दवाएं और कुछ अन्य सामान ले जाने की इजाजत मांगी गई है. केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने कोर्ट से कहा कि अरविंद केजरीवाल को जेल में 3 किताबें दी जाएं. गीता, रामायण और नीरजा चौधरी की किताब हाऊ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड. इसके अलावा खाने के लिए स्पेशल डाइट और पत्नी सुनीता केजरीवाल से भी मिलने का समय मांगा. केजरीवाल ने कोर्ट से जेल में मेज और कुर्सी दिए जाने की भी इजाजत मांगी है. ये सभी मांगे मानी जाएंगी या नहीं ये अभी साफ नहीं है.

केजरीवाल की न्यायिक हिरासत के बाद उधर तिहाड़ जेल में तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसमे अरविंद केजरीवाल को किस नंबर की जेल में रखना है और सुरक्षा के मद्देनजर सारी तैयारी की योजना बनाई जा रही है. तिहाड़ जेल सूत्रों के मुताबिक, अभी यह तय नहीं है कि केजरीवाल को तिहाड़ के किस बैरक में रखा जाएगा.

जेल में क्या होगी दिनचर्या?

जेल में सभी कैदियों के लिए समान दिनचर्या होती है. सुबह सूरज निकलते ही सारे बैरक खोल दिए जाते हैं. इसके बाद नाश्ता दिया जाता है. अगर कैदी को कोर्ट जाना हो या किसी से मिलना हो तो उसे तैयार किया जाता है. 11 बजे के करीब सभी कैदियों को खाना परोसा जाता है.

खाने में एक सब्जी और पांच रोटी दी जाती है. जिस कैदी को रोटी नहीं खानी है, उसे चावल दिया जाता है. इसके बाद दोपहर 12 बजे सभी को बैरक में बद कर दिया जाता है. फिर शाम के 3 बजे बैरक खोला जाता है और कैदियों को बाहर निकाला जाता है. इसके बाद चाय दी जाती है. शाम में 5.30 बजे कैदियों को रात का खाना दिया जाता है, जिसमें दाल, एक सब्जी और पांच रोटी होती हैं. फिर 7 बजे तक सारे बैरक बंद कर दिए जाते हैं.

केजरीवाल पर क्या हैं आरोप?

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर नई शराब नीति को लागू कराने में भष्टाचार का आरोप है. इस मामले में पहले ही पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल में हैं. ईडी ने केजरीवाल को मामले में मुख्य साजिशकर्ता करार दिया है. केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है और जेल से ही सरकार चलाने की बात कर रहे हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles