वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि उन्हें यकीनन ऐसा लगता है कि सऊदी अरब के लापता पत्रकार जमाल खाशोग्गी अब जीवित नहीं हैं. गौरतलब, है कि खाशोग्गी दो अक्टूबर से लापता हैं.
ट्रंप ने कहा कि यदि इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि खाशोग्गी अब जीवित नहीं है और उनकी हत्या कर दी गई है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. ट्रंप से जब एक संवाददाता ने खाशोग्गी के जीवित नहीं रहने के बारे में पूछा तो ट्रंप ने कहा, “यकीनन ऐसा लगता है कि यह काफी दुखद है.”
ये भी पढ़े: OMG! योगी आदित्यनाथ को इस बॉलीवुड एक्टर ने ये क्या कह दिया
ट्रंप ने मोंटाना में एक चुनावी रैली के लिए रवाना होने से पहले यह बात कही. इससे पहले ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा था कि यह कोई चमत्कार ही होगा, यदि खाशोग्गी जीवित हुए तो.