कोलकाता : रेलवे फुट ओवरब्रिज पर भगदड़ मचने से 2 की मौत, 12 घायल

कोलकाता: हावड़ा में संतरागाछी स्टेशन पर एक फुट ओवरब्रिज पर मंगलवार को मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई और अन्य 12 लोग घायल हो गए. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और 12 अन्य घायल हो गए हैं. एक घायल व्यक्ति की हालत नाजुक है.”

यह भी पढ़े: ये कौन सा विकास ? जब भूख से मरने वालों की लगातार बढ़ रही तादाद

दक्षिण पूर्व रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भगदड़ शाम लगभग छह बजे उस समय हुई, जब यात्री दो प्लेटफार्मो के बीच बने फुट ओवरब्रिज को तेजी से पार करने लगे, क्योंकि अगल-बगल की दो पटरियों पर एक साथ दो रेलगाड़ियों के आने की घोषणा हुई. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंची.

यह भी पढ़े: अब बीजेपी देख सकती है घाटी में कब्जे का सपना

वहीं रेलवे ने मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है. रेलवे की तरफ से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख, गंभीर रुप से घायलों को 1-1 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. रेलवे ने बताया कि सांतरागाछी के फुट ओवर ब्रिज पर भीड़ होने की वजह से ये भगदड़ हुई. वहीं रेलवे ने ये भी कहा कि रेलवे स्टेशन पर एक साथ तीन ट्रेनों के आने की वजह से ये हादसा हुआ है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles