लखनऊ में बीजेपी की मैराथन बैठक, अमित शाह समेत कई दिग्गज मौजूद

लखनऊ: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लखनऊ में हैं. लखनऊ में भाजपा की एक मैराथन बैठक हो रही है. ये मंथन लखनऊ के एक रिसॉर्ट में हो रहा है, जिसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, संघ परिवार के सभी प्रमुख संगठनों के शीर्ष पदधिकारी, प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय और केंद्रीय पदाधिकारी, उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा मौजूद हैं. वहीं इस बैठक के बाद संगठन और सत्ता में कई बदलाव देखें जा सकते हैं.

यह भी पढ़े: यहां जानें कौन है के नागेश्वर, चार्ज संभालते ही लिए कई बड़े फैसले

इस बैठक द्वारा संकेत मिल रहे हैं कि मंत्रिमंडल से कुछ सदस्यों को हटाया तो कुछ को शामिल किया जा सकता है. वहीं संघ परिवार के सूत्र इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण बता रहे हैं. इस बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर रणनीति बननी है. साथ ही निकट भविष्य और मौजूदा समय में होने वाले घटनाक्रमों पर भी बातचीत होगी. दरअसल, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इसी महीने श्रीराम जन्मभूमि मुद्दे पर सुनवाई शुरू होनी है. वहीं बताया जा रहा है कि इस बार की सुनवाई निर्णायक होगी.

यह भी पढ़े: साल 2018 का सियोल पीस प्राइज मिला पीएम मोदी को, ये है वजह

ऐसे में इस सुनवाई का सीधा असर प्रदेश के सियासी वातावरण पर भी पड़ेगा, जिसके चलते ये कहना गलत नहीं होगा कि बैठक में राममंदिर विषय पर भी चर्चा हो सकती है. वहीं संघ चाहता है कि कुंभ के आयोजन को अभूतपूर्व और अविस्मरणीय बनाया जाए. ऐसे में बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा होना संभावित है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles