सेंसर बोर्ड से फिल्म पास कराने के लिए इस सुपरस्टार एक्टर को देने पड़े साढ़े 6 लाख, वीडियो बनाकर PM मोदी से मांगी मदद

सेंसर बोर्ड से फिल्म पास कराने के लिए इस सुपरस्टार एक्टर को देने पड़े साढ़े 6 लाख, वीडियो बनाकर PM मोदी से मांगी मदद

साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर विशाल ने सेंसर बोर्ड में फिल्म सर्टिफिकेट के लिए रिश्वत लिए जाने का आरोप लगाया है। विशाल ने अपनी फिल्म ‘मार्क एंटनी’ के हिंदी वर्जन की रिलीज के सर्टिफिकेट के लिए 6.5 लाख की रिश्वत देने की बात कही है। उन्होंने मुंबई ऑफिस के लोगों के जिन खातों में ये पैसा भेजा गया, उनकी जानकारी भी सोशल मीडिया पर दी है। विशाल ने एक वीडियो शेयर करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से इसका संज्ञान लेने की अपील की है। विशाल की फिल्म ‘मार्क एंटनी’ का हिंदी वर्जन 28 सितंबर को रिलीज हुआ है।

विशाल ने इस पर अपने बयान नें कहा है, ‘भ्रष्टाचार को सिल्वर स्क्रीन पर दिखाया जाना ठीक है। लेकिन असल जिंदगी में नहीं। खासकर सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार की हद है। CBFC मुंबई कार्यालय में तो बुरा हाल है। मेरी फिल्म मार्क एंटोनी के हिंदी वर्जन के सर्टिफिकेट के लिए 6.5 लाख मुझे देने पड़े। 3 लाख स्क्रीनिंग के लिए और सर्टिफिकेट के लिए 3.5 लाख रिश्वत दी है। अपने करियर में पहली बार इस स्थिति का सामना करना पड़ा है। फिल्म रिलीज करने के लिए रिश्वत देने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।
विशाल ने आगे कहा है कि मैं इसे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और मेरे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्यान में ला रहा हूं। ऐसा मैं अपने लिए नहीं बल्कि दूसरे फिल्म निर्माताओं के लिए कर रहा हूं, ताकि किसी और की मेहनत की कमाई भ्रष्टाचार की भेंट ना चढ़े।
Previous articleकावेरी जल विवाद को लेकर आज कर्नाटक बंद, समर्थक संगठनों के 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया
Next articleचंद्रयान 3 पर ISRO प्रमुख ने दी बड़ी जानकारी, कहा- प्रज्ञान रोवर ने वह काम कर दिया जो..