देश में 203 दिनों के बाद 20 हजार से कम कोरोना के नए केस सामने आए, बीते एक दिन में मिले 18,833 नए मामले !

देश में 203 दिनों के बाद 20 हजार से कम कोरोना के नए केस  सामने आए, बीते एक दिन में मिले 18,833 नए मामले !
नई दिल्ली: देश में कोविड के केस को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर सबसे कम मामले  सामने आए हैं। बता दें कि बीते कुछ दिनों से एक बार फिर कोरोना के 20 हजार से कम केस सामने आ रहे है। जिसमें देशभर में पिछले एक दिन में  कोरोना  के 18,833 नए केस सामने आए हैं।
सूत्रों  के मुताबिक  देश में तेजी से चल रहे राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान (National Immunization Campaign) के अंतर्गत अब तक 90 करोड़ 51 लाख से अधिक कोरोना के टीके लगाए जा चुके है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 278 लोगों की कोरोना वायरस से मृत्यु  हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार  देशभर में एक्टिव केसो  की कुल संख्या (203 दिन बाद सबसे कम) 2 लाख 46 हजार 687 हैं। दरअसल, इससे पूर्व  मंगलवार को कोरोना के 18 हजार 346 नए केस  सामने आए थे और 263 लोगों की मृत्यु हुई थी।
बता दें कि,भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) से मिली जानकारी के मुताबिक   भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 09 हजार 825 सैंपल टेस्ट किए गए है। जिसके बाद कल तक कुल 57 करोड़ 68 लाख 03 हजार 876 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
https://twitter.com/AHindinews/status/1445588970176323588
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ  से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में सक्रिय केस की संख्या ढाई लाख से कम हो गई है। आंकड़ों के अनुसार  देश में अब तक कोरोना  वायरस के तीन करोड़ 38 लाख 71 हजार 881 केस आ चुके हैं। जिनमें अब तक कोरोना से चार लाख 49 हजार 538 लोगों की मृत्यु  हो चुकी है।
Previous articleजल जीवन मिशन के तहत गांवों में बदलाव ला रही हैं,कोयला कंपनियां !
Next articleसपा सुप्रीमो अखिलेश यादव 12 अक्टूबर से प्रारम्भ करेंगे विजय यात्रा !