हमले के बाद उमर खालिद ने पीएम मोदी से मांगी सरकार के आलोचकों की सुरक्षा की गारंटी

Umar Khalid
Umar Khalid

दिल्ली, 14 अगस्त: जेएनयू के छात्र उमर खालिद पर सोमवार को हुए कथित जानलेवा हमले के बाद उसने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है. खालिद ने प्रधानमंत्री को उनके दिए गए उस व्यकत्वय पर घेरा है, जिसमें उन्होने स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले भाषण के लिए विषय सुझाने को कहा था.

खुद पर हुए कथित हमले के एक दिन बाद ट्विटर पर उमर खालिद ने लिखा है कि “प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस के भाषण के लिए विषय मांग रहे हैं. मेरे पास एक सुझाव है, क्या आप ये गारंटी दे सकते हैं कि आपकी और आपकी सरकार की असफलताओं की आलोचना करने वालों पर हमले नही होंगे.”

बता दें कि दिल्ली के कांस्टिट्यूशन क्लब में उमर खालिद पर बुधवार को कथित तौर पर जानलेवा हमला हुआ था जिसमें वो बाल-बाल बच गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर ने पहले उमर खालिद को धक्का दिया औऱ फिर उस पर बंदुक तान दी.

मीडिया से बातचीत के दौरान उमर खालिद ने बताया कि “जब उसने मुझ पर बंदुक तानी तो मेरे कुछ दोस्तों ने मिलकर उससे निपटने की कोशिश की और उसे धक्का दिया. जिसके बाद हमलावर डरकर भागने लगा.” बता दें कि घटना को लेकर कई तरह बातें सामने आ रही हैं. फेसबुक पर वायरल हो रहे एक विडियो में बताया जा रहा है कि वहां मौजूद एक चश्मदीद के मुताबिक हमला उमर खालिद पर नही हुआ था. स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले इस तरह की घटना को सुरक्षा के नजरिए से सही नही समझा जा रहा है चुंकि जिस जगह उमर खालिद पर ये हमला हुआ वो संसद से केवल 500 मीटर की दूरी पर ही है.

हालांकि दिल्ली पुलिस कमीश्नर अमूल्या पटनायक ने कई केस की छानबीन के लिए कई टीमों का गठन किया और घटना की जांच की जिम्मेदारी स्पेशल सैल को दी गई है.

Previous articleसीएम योगी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा
Next articleये 5 देशभक्ति के गाने छू लेंगे आपका दिल, सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे