चेतावनी के बाद ईडी दफ्तर पहुंची बी. चंद्रकला, 8 घंटे तक चली पूछताछ

चर्चित खनन घोटाले की मुख्य आरोपी आईएएस बी. चंद्रकला चेतावनी के बाद लखनऊ में ईडी के दफ्तर पहुंची. जिसके बाद चंद्रकला से ईडी ने 8 घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ के दौरान ईडी ने चंद्रकला से उनकी चल-अचल संपत्तियों का ब्योरा लिया. दरअसल हमीरपुर में डीएम पद पर रहने के दौरान चंद्रकला ने नियम विरुद्ध खनन के पट्टे बांटे थे.

 

ईडी के सामने रखे चल-अचल संपत्तियों के दस्तावेज

पूछताछ के दौरान चंद्रकला ने आयकर रिटर्न, चल-अचल संपत्तियों के दस्तावेज ED के सामने रखे. साथ ही उन्होनें  बैंक खातों, संपत्तियों और निवेश से जुड़े दस्तावेज भी पेश किए. इसी के साथ ईडी ने बी.चंद्रकला से संपत्तियों को हासिल करने के स्रोत के बारे में पूछताछ की.

चंद्रकला की संपत्तीयों का ब्योरा

लखनऊ के हजरतगंज में बी.चंद्रकला की बेटी के नाम 67 लाख का फ्लैट है.

67 लाख कीमत वाले फ्लैट से 6 लाख रुपये की सालाना आमदनी है.

बी.चन्द्रकला के पति के नाम करीमनगर में खेती योग्य जमीन भी है.

4.39 लाख की जमीन से हर साल 3 लाख रुपये की आमदनी है.

आंध्र प्रदेश के रंगारेड्डी जिले में 10 लाख कीमत का प्लाट.

आपको बता दें कि साल 2017 में IAS बी. चंद्रकला संपत्ति का ब्योरा देने में डिफॉल्टर हो गई थी. CBI के साथ ED ने भी प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया हैं. सीबीआई ने धारा 120बी, 379, 384, 420, 511 के तहत चंद्रकला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही चंद्रकला के खिलाफ  एंटी करप्शन एक्ट की धारा 13 (2) और 13 (1) (डी) के तहत भी मामला दर्ज हैं.

ईडी ने दी थी चंद्रकला के वकील को चेतावनी

दरअसल ईडी ने चंद्रकला के वकील से साफ कह दिया था कि अगर चंद्रकला पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचती हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता हैं. जिसके बाद चंद्रकला आज ईडी के दफ्तर में पेश हुई हैं. और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि 28 दिसंबर को भी चंद्रकला को ईडी के दफ्तर बुलाया गया था लेकिन वे नहीं आई थी. इसके बाद ED मुख्यालय ने समन जारी कर के चंद्रकला को दुबारा बुलाया. चंद्रकला अपने वकील के साथ ED मुख्यालय में पहुंची.  खनन मामले में 11 लोग आरोपी हैं. सपा नेता रमेश मिश्रा और दिनश मिश्रा से ED पहले ही पूछताछ कर चुकी है.

Previous articleमिशन 2019: आज से अमित शाह का यूपी दौरा, देंने जा रहे हैं जीत का फार्मूला !
Next articleबजट सत्र में राफेल डील से जुड़ी CAG रिपोर्ट को पेश करेगी मोदी सरकार