Wednesday, April 2, 2025

माल्या के बाद अब मेहुल चोकसी भी बैंकों का कर्ज चुकाने को तैयार

मेहुल चोकसी अब देश के बैंकों का कर्ज चुकाने के लिए तैयार हो गया है. बता दें की मेहुल चोकसी ने देश के कई बैंकों को हजारों करोड़ों का चूना लगाया है.

लेकिन अब भगोड़ा आर्थिक कानून का फंदा गले में फसते देख पहले तो विजय माल्या ने बैंकों का कर्ज चुकाने की बात कही , अब इसी कड़ी में मेहुल चेकसी भी सभी बैंकों का कर्जा चुकाने के लिए तैयार हो गया है. हालांकि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने भारत वापिस लौटने तक चोकसी को किसी भी प्रकार की राहत देने से मना कर दिया है. बताते चलें की मेहुल चोकसी 13 हजार करोड़ रूपए के पीएनबी घोटाले में मुख्य आरोपी है, और गिरफ्तारी से बचने के लिए एंटीगुआ की नागरिकता लेकर वहीं रह रहा है.

बता दें की ईडी ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी कानून के तहत मेहुल चोकसी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. चोकसी ने मुंबई की विशेष अदालत में इस कानून के तहत कार्रवाई का विरोध किया है. चोकसी के वकील ने अदालत को बताया की चोकसी बैंको का पूरा बकाया पैसा चुकाने को तैयार है. इसलिए इस कानून के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. यही नहीं, चोकसी ने कहा की वह अपने खिलाफ अदालती कार्यवाही में पूरा संयोग करेगा.

ये भी पढ़ें- कोटा में 4 दिन में 3 छात्रों ने की आत्महत्या, इस साल 19 सुसाइड

कया है पीएनबी घोटाला

पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई की शाखा के कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर मशहूर हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी ने इस घोटाले को अंजाम दिया था. दोनों ने मिलकर लेटर ऑफ अंडरटेकिंग और लेटर ऑफ क्रेडिट के जरिए विदेश स्थित भारतीय बैंकों की शाखाओं में पैसा जमा किया था. दरअसल यह मामला इस साल फरवरी में सामने आया, जानकारी के मुताबिक इस धोखाधड़ी से बैंक को 13,000 करोड़ रूपए का चूना लगाया गया था.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles