कोटा में 4 दिन में 3 छात्रों ने की आत्महत्या, इस साल 19 सुसाइड

राजस्थान के कोटा में आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहे जितेश गुप्ता नाम के एक छात्र का शव उसके हॉस्टल के कमरे में मिला. जितेश ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली. जितेश 17 साल का था और वो बिहार के सिवान जिले में हरदोबारा का रहने वाला था. तीन साल पहले उसने 12वीं पास की थी और आईआईटी की तैयारी करने के लिए कोटा आ गया था, जिसके बाद वो कोटा के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान में तीन साल से आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहा था.

ये भी पढ़ें: KCR मिलेंगे आज पीएम मोदी से, ये मुलाकात बिगाड़ेगी विपक्ष का मूड!

पंखे से लटकी मिली लाश

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को जितेश ने अपने माता-पिता से बात नहीं की थी. घर वालों ने कई बार सुबह जितेश को कॉल किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. घरवालों ने जितेश के दोस्त को फोन किया, लेकिन दोस्त ने उसकी जानकारी होने से इंकार किया और उसके हॉस्टल पहुंचा. हॉस्टल में उसका कमरा बंद था. जब अंदर झांका गया तो जितेश की लाश पंखे से लटकी हुई दिखी. वहीं इसके बाद पुलिस मौके पर आई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.

ये भी पढ़ें: इस वजह से बैंक के 10 लाख कर्मचारी आज हड़ताल पर, हफ्ते में सिर्फ एक बार खुले बैंक

बीते दिनों में तीसरा, इस साल 19 सुसाइड

कोचिंग संस्थानों में तैयारी कर रहे छात्रों की आत्महत्या का बीते दिनों में ये तीसरा मामला है. वहीं इस साल जनवरी से लेकर अब तक यहां 19 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं. वहीं रविवार को एनईईटी अभ्यर्थी दीक्षा सिंह (17) ने आत्महत्या कर ली थी. दीक्षा यूपी के कुशीनगर की रहने वाली थी. वहीं इससे एक दिन पहले आईआईटी की तैयारी कर रहे 16 साल के दीपक दधीच का शव भी कमरे में लटका हुआ मिला था.

Previous article10 लाख बैंक कर्मचारी रहे हड़ताल पर, सैकड़ों करोड़ का कारोबार रहा ठप
Next articleफेडरल मोर्चा बनाने के लिए चार दिन के दौरे पर केसीआर, पीएम मोदी से की मुलाकात