फेडरल मोर्चा बनाने के लिए चार दिन के दौरे पर केसीआर, पीएम मोदी से की मुलाकात

तेलंगाना की सत्ता दोबारा संभालने के बाद एक बार फिर फेडरल फ्रंट के गठन के संकेत दिए हैं. फेडरल की भूमिका पर केसीआर ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, नवीन पटनायक और मायावती के साथ मुलाकात के लिए दिल्ली में हैं, लेकिन इन सबके बीच बुधवार को केसीआर पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने पहुंचे.

ये भी पढ़ें: रामदेव बोले- देश के राजनीतिक हालात बेहद मुश्किल, कहा नहीं जा सकता अगला पीएम कौन

दरअसल, केसीआर 25 दिसंबर से अपनी दिल्ली की चार दिनों की यात्रा पर हैं. जहां वो पीएम मोदी से मिले। जिसे कर्टसी मुलाकात कहा जा रहा है। वहीं केसीआर मायावती और अखिलेश से भी मिलने वाले थे, लेकिन अखिलेश ने समय न होने की बात कही है। वहीं हैदराबाद जाकर मुलाकात करने का आश्वासन दिया है। ये भी पढ़ें: इस वजह से बैंक के 10 लाख कर्मचारी आज हड़ताल पर, हफ्ते में सिर्फ एक बार खुले बैंक

Previous articleकोटा में 4 दिन में 3 छात्रों ने की आत्महत्या, इस साल 19 सुसाइड
Next articleमाल्या के बाद अब मेहुल चोकसी भी बैंकों का कर्ज चुकाने को तैयार