धनवान लोगों की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हुए मुकेश अंबानी, इतनी है संपत्ति

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उनके पास 54 अरब डॉलर की संपत्ति है. हालांकि, उनके छोटे भाई अनिल अंबानी इस लिस्ट में जगह बनाने से पिछड़ गए हैं. उनकी संपत्ति में 65 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

दुनियाभर के अमीर लोगों की हुरुन 2019 लिस्ट में अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस लगातार दूसरे साल पहले पर रहे हैं. वहीं 96 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स दूसरे और 88 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ बर्कशायर हाथवे के चेयरमैन वारेन बफे तीसरे नंबर पर हैं. चौथे नंबर पर 86 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ एलवीएमएच के बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं और पांचवें नंबर पर फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग 80 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ हैं.

बता दें कि मुकेश अंबानी, 3.83 लाख करोड़ रुपये के नेटवर्क के साथ इस वैश्विक सूची में दसवें स्थान पर रहे. जबकि भारतीयों में उनका पहला स्थान रहा. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी के बल पर उनकी स्थिति में यह सुधार दर्ज किया गया है. पिछले महीने ही रिलायंस के शेयरों का बाजार पूंजीकरण आठ लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को छू गया. अंबानी के पास रिलायंस में करीब करीब 52 प्रतिशत हिस्सेदारी है. वहीं, अनिल अंबानी को पिछले सात साल में करीब पांच अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. इस साल उनकी संपत्ति करीब 1.9 अरब डॉलर रही. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले सप्ताह ही अनिल अंबानी को एरिक्सन का 540 करोड़ रुपये नहीं चुकाने पर अवमानना का दोषी ठहराया है.

हुरुन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे के बाद लगभग एक समान स्थिति के साथ कारोबार की शुरुआत करने वाले मुकेश ने पिछले सात वर्षों में अपनी संपत्ति में 30 अरब डॉलर जोड़े हैं, जबकि अनिल की संपत्ति में पांच अरब डॉलर से अधिक की कमी दर्ज की गई है.”

हुरुन की रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे धनी भारतीयों की सूची में 21 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ हिन्दुजा समूह के चेयरमैन एसपी हिन्दुजा दूसरे स्थान पर हैं. वहीं, 17 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी इस सूची में तीसरे पायदान पर हैं. पूनावाला समूह के चेयरमैन साइरस एस पूनावाला 13 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ भारतीयों में चौथे स्थान पर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने दुनिया के सबसे धनी लोगों की सूची में 100 में जगह बना ली है. आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन लक्ष्मी निवास मित्तल सबसे अमीर भारतीयों की सूची में पांचवें पायदान पर हैं. इसके बाद कोटक महिंद्रा के उदय कोटक (11 अरब डॉलर), गौतम अडाणी (9.9 अरब डॉलर) और सन फार्मा के दिलीप सांघवी (9.5 अरब डॉलर) का स्थान आता है.

साइरस पलोनजी मिस्त्री और शापूरजी पलोनजी मिस्त्री इस सूची में क्रमशः नौवें और दसवें स्थान पर हैं. देश के सबसे बड़े टाटा समूह में 18.4 प्रतिशत की हिस्सेदारी के दम पर वे इस सूची में जगह बना पाए हैं. सूची के मुताबिक गोदरेज परिवार की तीसरी पीढ़ी की उत्तराधिकारी स्मिता कृष्णा महिला अरबपतियों की सूची में पहले स्थान पर हैं. वहीं, बायोकॉन की किरण मजूमदार शॉ साढ़े तीन अरब डॉलर की संपत्ति के साथ अपने दम पर मुकाम हासिल करने वाली सबसे अमीर महिला उद्यमी हैं.

Previous articleएयरस्ट्राइक के बाद बौखलाया पाक मीडिया
Next articleएयर स्ट्राइक से ​हड़बड़ाया पाक, इमरान खान ने बुलाई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक