उत्तर प्रदेश में अखिलेश राज में हुए खनन घोटाले में कथित तौर पर नाम आने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवदी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर के सहारे भारतीय जनता पार्टी पर साधा निशाना. ‘दुनिया जानती है इस खबर में हुआ है मेरा जिक्र क्यों…’
अखिलेश का शायराना अंदाज
सपा प्रमुख ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वही अपनी पत्नी डिंपल यादव और बच्चों के साथ बैठे हुए दिख रहे हैं ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा है, “दुनिया जानती है इस खबर में हुआ है मेरा जिक्र क्यों, बदनीयत है जिसकी बुनियाद उस खबर से फिक्र क्यों.” इस ट्वीट को बसपा-सपा गठबंधन और सीबीआई जांच की रिपोर्टस को लेकर अखिलेश का ये शायराना अंदाज बीजेपी को तंज के रूप में देखा जा रहा है. समाजवदी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव सीबीआई जांच को लेकर बेफिक्र दिख रहे है.
भाजपा नेता समेत दो लोगों की मौत के बाद बवाल-तोड़फोड़, असम हाईवे किया जाम
एक दिन में 13 पट्टों की मंजूरी
उत्तर प्रदेश में अवैध खनन मामले की जांच कर रही सीबीआई ने दावा किया था कि अखिलेश यादव के कार्यकाल में सीएम ऑफिस ने एक ही दिन में 13 खनन पट्टों को मंजूरी दी थी. जिसमें 13 पट्टों को 17 फरवरी 2013 को मजूंरी दी गई थी.ऐसा ई-टेंडरिग प्रक्रिया का उल्लंघन करते हुए किया गया था.
हमें रोकना चाहते हैं, उनके पास सीबीआई है
अखिलेश यादव 5 जनवरी 2019 को आरोप लगाया था कि बीजेपी विपक्षी दलों के नेताओं को डराने धमकाने के लिए हथियार के तौर पर सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है. विपक्षी दलों में से कुछ नेता सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ गठबंधन बनाने का प्रयास कर रहे हैं. पूर्व सीएम ने कहा था, “अब हमें सीबीआई को बताना पड़ेगा कि गठबंधन में हमने कितनी सीटें वितरित की हैं.
राहुल ने यूपी में अकेले चुनाव लड़ने के दिए संकेत, कहा- कई रोमांचक चीजें हैं जो कांग्रेस कर सकती है
पहले कांग्रेस अब बीजेपी ने दिया अवसर
मुझे खुशी है कि कम से कम भाजपा ने अपना रंग दिखा दिया है. इससे पहले कांग्रेस ने हमें सीबीआई से मिलने का मौका दिया था और इस बार बीजेपी है जिसने हमें यह अवसर दिया है. उन्होंने कहा था.” समाजवादी पार्टी लोकसभा की अधिक से अधिक सीटें जीतने का प्रयास कर रही है. जो हमें रोकना चाहते हैं, उनके साथ सीबीआई है.