मेलबर्न में भारतीय वाणिज्य दूतावास के पास मिले संदिग्ध पैकेट, पुलिस जांच में जुटी

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में कई जगहों में संदिग्ध पैकेट पाए गए हैं और इन संदिग्ध पैकेट के मिलने के बाद वहां की पुलिस ने एक्शन ले लिया है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भारतीय वाणिज्य दूतावास सहित कई अन्य राजनायिक मिशन में संदिग्ध पैकेट पाए गए हैं.

अमेरिका- कैब ड्राइवर ने की 6 लोगों की हत्या , कहा शैतान कर रहा था कंट्रोल

बता दें कि मेलबर्न में अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्य दूतावासों में करीब ऐसे 10 पैकेट मिले हैं और इन पैकेट
के बारे में पता चलते ही अग्निशमन कर्मी और एंबुलेंस भारतीय और अमेरिकी दूतावास के बाहर
पहुंच गए साथ ही ऑस्ट्रेलियन फेडेरल पुलिस ने इस बारे में ट्वीट भी किया और कहा, दूतावासों में
मिले संदिग्ध पैकेटों के बाद पुलिस और आपाकालीन सेवा ने एक्शन लिया। पैकेटों की जांच की जा
रही है. परिस्थितियों की भी जांच की जा रही है.

सऊदी अरबः गुप्त तलाक पर बना नियम, महिलाएं जा सकेंगी अदालत

इन संदिग्ध पैकेट के मिलने के बाद माना जा रहा है कि मेलबर्न के आसपास स्थित ब्रिटेन का दूतावास, जर्मन, इटैलियन, कोरियन, स्विस, इंडोनेशिया के वाणिज्य दूतावास भी प्रभावित हो सकते हैं इसीलिए आपातकाल कर्मियों ने केमिकल सूट पहन लिए हैं और उन्हें कई बिल्डिंगों में जाते हुए देखा गया है.

जानिए क्यों भारतीय स्टूडेंट्स को अपनाना चाहते हैं ब्रिटेन के विश्वविद्यालय

आपको बता दें कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है वैसे इन संदिग्ध
पैकेट के मिलने के दो दिन पहले सिडनी में स्थित अर्जेन्टिना के वाणिज्य दूतावास में भी संदिग्ध
सफेद पाउडर मिला था.

Previous articleजनरल कोटा: लोकसभा के बाद राज्यसभा का इम्तिहान पास कर पाएगी मोदी सरकार? समझिए राज्यसभा का गणित
Next articleअखिलेश हुए शायराना, बीजेपी पर साधा निशाना