अखिलेश की सभा में तोड़ी कुर्सियां, नारेबाजी के कारण डिंपल नहीं दे पायीं पूरा भाषण

अखिलेश यादव

औरैया: सैफई में मतदान करने के बाद मंगलवार को औरैया की मंडी समिति और बिधूना में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कन्नौज लोकसभा उम्मीदवार डिंपल यादव ने जनसभा को सम्बोधित किया। अखिलेश यादव ने कहा कि हमने लैपटॉप दिए मगर बाबा जी को चलाना ही नहीं आता था। इस कारण वे इसके महत्व को जान ही नहीं पाए।

सपा अध्यक्ष की जनसभा में समर्थकों ने हुड़दंगई कर दी। खुद को आगे जाने और स्वयं को दिखाने के चक्कर में आगे रखीं कुर्सियां भी तोड़ दी गयी। सपा समर्थकों की हुड़दंगई के कारण बल्लियां उखड़ गयी, जिससे काफी अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थिति यह रही कि डिंपल यादव अपनी पूरी बात नहीं रख पाईं। कार्यकर्ताओं की नारेबाजी और हुटिंग के कारण उन्होंने बीच में ही भाषण बंद कर दिया।

तीसरे चरण का मतदान हुआ संपन्न, 117 सीटों पर 63.24 फीसदी पड़े वोट

सभा में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पहले और दूसरे चरण का वोट पड़ चुका है। आज तीसरे चरण का चुनाव है। इस चरण के बाद भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा। अखिलेश ने भाजपा को भयंकर जुमला बाज पार्टी बताया। कहा कि बसपा सपा गठबंधन नया भारत बनाएगी। अखिलेश बोले कि भारत से 36 हजार लोग देश का धन लेकर चले गए। यदि यादव यादव रिश्तेदार हो सकते हैं तो भारत का पैसा लेकर विदेश भागने वाले लोग भी किसी के रिश्तेदार हो सकते हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री देश की गरीबी क्या हटाएंगे। आधी आबादी के लिए दी गयी उज्ज्वला योजना पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि सिलेंडर तो दे दिए लेकिन गैस महंगी कर दी।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि पिछली बार न जाने नरेंद्र मोदी ने कैसी चाय पिलाई कि लोगों को सच और झूठ का पता ही नहीं चल पाया, लेकिन पांच साल में पता चल गया कि चाय नशीली थी। सरकार के कार्यों से जनता बहुत मायूस है। सपा बसपा का गठबंधन महिलाओं का किसानों का युवाओं का, व्यापारियों का गठबंधन है। मौजूदा सरकार के पास अपना काम बताने को कुछ नहीं है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार ने कुछ नहीं किया। जनसभा में डिंपल के अलावा इटावा सीट से गटबंधन प्रत्याशी कमलेश कठेरिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Previous articleतीसरे चरण का मतदान हुआ संपन्न, 117 सीटों पर 63.24 फीसदी पड़े वोट
Next articleसपना का बाराती डांस भी एकदम यूनिक, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल