तीसरे चरण का मतदान हुआ संपन्न, 117 सीटों पर 63.24 फीसदी पड़े वोट

मतदान

नई दिल्ली। मंगलवार को लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण की वोटिंग पूरी हो गई है और तीसरे चरण के साथ लोकसभा की आधे से ज्यादा सीटों पर मतदान का कार्यक्रम पूरा हो चुका है। पहले चरण में 91 दूसरे में 95 और तीसरे चरण में 117 सीटों पर वोटिंग के साथ कुल 303 लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है, यानि लोकसभा की 543 सीटों में से आधे से ज्यादा में वोटिंग खत्म हो गई है।

चुनाव आयोग के मुताबिक इस चरण में कुल 63.24 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। असम में 78.29 फीसदी, बिहार में 59.97 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 54.03 फीसदी, दादर नागर हवेली में 71.43 फीसदी, दमन और दिउ में 65.34 फीसदी मतदान हुआ।

भाजपा ने जारी की 26वीं लिस्ट, चंडीगढ़ से किरण खेर तो गुरुदासपुर से सनी देओल को टिकट

जबकि गोवा में 71.09 फीसदी, गुजरात में 60.21 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 12.46 फीसदी, कर्नाटक में 60.87, केरल में 68.62 फीसदी, महाराष्ट्र में 55.05 फीसदी, ओडिसा में 57.84 फीसदी, त्रिपुरा में 71.13 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 56.36 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 78.94 फीसदी मतदान हुआ। कुल तीन चरणों में अब तक 543 में से 303 सीटों पर मतदान हो चुका है।

उत्तर प्रदेश में कुल 60.52% वोटिंग

तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश में कुल 60.52% वोटिंग हुई है। यह प्रतिशत 2014 के मुकाबले कम है क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर 61.48 फीसदी वोटिंग हुई थी। आज मतदान के दौरान कई बूथों से ईवीएम में खराबी की शिकायतें आईं। वहीं, पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान जमकर हिंसा हुई। मुर्शिदाबाद में भाजपा-टीएमसी कार्यकर्ताओं की झड़प में एक मतदाता की मौत हो गई।

तीसरे चरण में राजनीति के दिग्गजों का भविष्य EVM में कैद हो होगा गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, (गुजरात) अमित शाह (गांधीनगर), मुलायम सिंह यादव (मैनपुरी), आजम खान (रामपुर), जयाप्रदा (रामपुर), राहुल गांधी (वायनाड), वरुण गांधी (पीलीभीत), शरद यादव (मधेपुरा), पप्पू यादव (मधेपुरा), संबित पात्रा (पुरी), महबूबा मुफ्ती (अनंतनाग) शामिल हैं।

Previous articleभाजपा ने जारी की 26वीं लिस्ट, चंडीगढ़ से किरण खेर तो गुरुदासपुर से सनी देओल को टिकट
Next articleअखिलेश की सभा में तोड़ी कुर्सियां, नारेबाजी के कारण डिंपल नहीं दे पायीं पूरा भाषण