Wednesday, April 2, 2025

मुंबई पुलिस की मदद को अक्षय कुमार ने बढ़ाया हाथ, दान किए सेंसर वाले 1 हजार बैंड

राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक्टर अक्षय कुमार एक बार फिर आगे आए हैं। इस बार उन्होंने अपना हाथ मुंबई पुलिस की मदद के लिए बढ़ाया है। अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस को ऐसे 1000 सेंसर वाले बैंड दान किए हैं, जिन्हें कलाई में बांधा जाता है। बताया जा रहा है कि इन बैंड्स से कोरोना यानी Covid 19 के लक्षणों को पहले से ही पता लगाया जा सकता है।

इन सेंसर बैंड को GOQii नाम की कंपनी ने तैयार किया है। कंपनी ने ट्वीट किया है, जिसके मुताबिक मुंबई पुलिस ये बैंड पाने वाली दुनिया की पहली संस्था बन गई है।

पढ़ें: प्रवासी मजूदरों को बसों से घर भिजवा रहे हैं सोनू सूद, किया 10 बसों का इंतजाम

कहा जा रहा है कि इस सेंसर बैंड के शरीर का तापमान, ब्लड प्रेशर, नींद, हृदय गति और कैलोरी आसानी से मापी जा सकती है। चूंकि यह बैंड कोरोना के लक्षणों का पहले से ही पता लगाने में सक्षम है, इसलिए समय रहते कोरोना वायरस की रोकथाम की जा सकेगी।

बता दें कि अक्षय ने इससे पहले पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ का दान दिया था ताकि कोरोना वॉरियर्स की मदद की जा सके।

पढ़ें: हंदवाड़ा शहीदों के लिए आयुष्मान खुराना ने लिखी कविता, पढ़कर हो जाएंगे इमोशनल

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles