राजसत्ता एक्सप्रेस, एंटरटेनमेंट डेस्क। कोरोना का कहर पूरी दुनियाभर में कहर बनकर टूटा है। भारत भी इसकी चपेट में है और इस महामारी से जंग लड़ रहा है। अभी तक पूरी दुनिया में लाखों लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। ऐसे में बहुत से सेलेब्स और आम जनता के साथ-साथ कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने और आर्थिक मदद देने में जुटे हुए हैं।
अक्षय कुमार ने कोरोना से जंग के लिए करीब 25 करोड़ का डोनेशन दिया था और उसके बाद भी वो लगातार मदद करते आ रहे हैं।
अब उन्होंने अपनी फिल्म ‘केसरी’ के हिट गाने ‘तेरी मिट्टी’ के नए वर्जन के जरिए कोरोना वॉरियर्स को शुक्रिया अदा किया है। ये गाना डॉक्टरों से लेकर नर्सों और और हेल्थ सेक्टर से जुड़े सभी कर्मचारियों को समर्पित है।
अक्षय इस गाने को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘सुना था डॉक्टर्स भगवान का रूप होते है लेकिन कोरोना वायरस की इस लड़ाई में देख भी लिया।’
सुना था डॉक्टर्स भगवन का रूप होते है लेकिन कोरोना वायरस की इस लड़ाई में देख भी लिया l #TeriMitti Tribute – an ode to our heroes in white, out now https://t.co/nbTQo60a53@ParineetiChopra @SinghAnurag79 @karanjohar @apoorvamehta18 @SunirKheterpal @bpraak @arkopravo19
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 24, 2020
जिस तरह से देशभक्ति से लबरेज ओरिजिनल गाने ‘तेरी मिट्टी’ को काफी पसंद किया गया उसी तरह इस नए वर्जन को भी लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। गाना आते ही यूट्यूब पर छा गया है।