तीन राज्यों में हार के बाद बीजेपी ने बदले राज्यों के प्रभारी

बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी ने कई राज्यों के प्रभारियों की लिस्ट भी एक नई लिस्ट भी जारी कर दी है. ऐसी खबरे भी आ रही है कि प्रधानमंत्री मोदी नए साल के शुरूआती चार महिनों में कोई विदेश यात्रा नहीं कर रहे है.

हार के बाद बदले राज्यों के प्रभारी

ये भी पढ़े – गडकरी का बयान सियासी घमासान, अपने पार्टी से हैं खफा या इसके पीछे है कोई और वजह

बीजेपी अध्यक्ष ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आज 10 राज्यों के लिए प्रभारियों की लिस्ट जारी की है. मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में हार के बाद अब बीजेपी ने यहां का प्रहार स्वतंत्र देव सिंह और सतीश उपाध्याय को दिया है. जबकि अनिल जैन को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है. राजस्थान के प्रभारी के तौर पर प्रकाश जावेड़कर और सुधांशु त्रिवेदी को नियुक्त किया गया है. वहीं भूप्रेंद यादव बिहार के प्रभारी के तौर पर बरकरार है.

उत्तर प्रदेश जहां लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें है वहां के लिए बीजेपी ने तीन प्रभारी बनाए है. गोवर्धन झडापिया, दुष्यंत गौतम, नरोत्तम मिश्रा को यूपी का प्रभारी बनाया गया है. आपको बता दें, एनडीए के सहयोगी अपना दल ने बीजेपी को चेतावनी दी है. ऐसें में यूपी के तीनों प्रभारियों के सामने सहयोगी दलों को मनाने की चुनौती होगी.

ये भी पढ़े – क्या दलित सांसद डॉ उदित राज भी हो रहे हैं बागी?

पीएम ने विदेश दौरे किए रद्द

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने कई दोशों के दौरे किए. लेकिन चुनावी साल में पीएम मोदी कोई रिस्क नहीं लेना चाहते. पीएम साल 2019 के शुरूआती महिनों में किसी भी देश का दौरा नहीं करेंगे. अभी इत बात की कोई आधिकारिकत पुष्टी नहीं हुई है. लेकिन सूत्रों से जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है उसके अनुसार पीएम चुनाव कार्यक्रमों के चलते किसी देश के दौरे पर नहीं जाने वाले.

 

 

Previous articleमोदी सरकार बदलेगी अंडमान निकोबार के तीन द्वीपों के नाम
Next articleराजस्थान में मंत्रियों के विभागों की घोषणा, गृह-वित्त मंत्रालय गहलोत ने रखे अपने पास