सभी विपक्षी अपने स्वार्थ के लिए एक साथ आए, हमारा 125 करोड़ जनता से गठबंधन है- पीएम मोदी

आगामी लोकसभा चुनावों के लिए राजनीतिक दलों में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. शनिवार को कोलकाता में ममता बनर्जी की अगुवाई में विपक्षी दलों ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया और वहीं, इसी कड़ी में पीएम मोदी ने अपने स्टाइल में विपक्षी दलों को घेरा.

नमोएप के जरिए पीएम मोदी महाराष्ट्र और गोवा के बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत की और इस दौरान पूर्व सरकार पर खूब हमला बोला. उन्होंने पूर्व सरकार के कार्यकर्ताओं को दलाल और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को भारती के लाल बताया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों की कारगुजारियों से राजनीतिक कार्यकर्ता दलाल के नाम से जाने जाते थे लेकिन हमारे कार्यकर्ता मां भारती के लाल से जाने जाते हैं.

ये भी पढ़ें- मायावती पर टिप्पणी कर दयाशंकर को खोनी पड़ी थी कुर्सी, क्या साधना सिंह पर भी होगी कार्रवाई?

पीएम मोदी का गठबंधन पर निशाना

पीएम मोदी ने गठबंधन पर भी निशाना साधा और कहा कि स्वार्थ के लिए विपक्षी दल एक साथ मंच पर आए हैं लेकिन हमारा गठबंधन तो 125 करोड़ लोगों से है.

आप लोग किस गठबंधन को मजबूत मानते हैं. कोलकाता में जो लोग एक मंच पर दिखाई दिए वो प्रभावी लोगों के बेटे और बेटियां हैं वो लोग अपने संतानों की भविष्य की चिंता कर रहे हैं, उन लोगों के पास धनशक्ति है और हम लोगों के पास जनशक्ति है.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर पर कांग्रेस को समर्थन देने की बात पर पलटे वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष

ईवीएम पर भी दिया बयान

पीएम मोदी ने कहा कि अपने हार को ठीकरा विपक्षी दल ईवीएम पर फोड़ देते  हैं, हार स्वीकार करने की बजाए ईवीएम को विलेन बना दिया जाता है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल लोगों को मूर्ख समझते हैं और वक्त के साथ अपने रंग भी बदल लेते हैं.

10 फीसदी आरक्षण पर बोला ये

10 फीसदी आरक्षण पर पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक दल कहते हैं कि लोकसभा चुनाव के लिए जनता को लुभाने के लिए ये कदम उठाया गया लेकिन मुझे बताइए कि देश में चुनाव कब नहीं होता. कुछ समय पहले पांच राज्यों में विधानसभा चल रहे थे, उस वक्त ये कदम उठाया जाता तो विपक्षी कहते कि विधानसभा चुनावों के फायदे के लिए ऐसा किया जा रहा है.

बोफार्स मुद्दा भी आया

जिस मंच से वो लोग देश और लोकतंत्र बचाने की बात कह रहे थे उसी मंच से एक नेता ने बोफोर्स की याद दिला दी. आखिर सच्चाई कब छुपती है, कभी न कभी सच बाहर आ ही जाता है. बता दें कि लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष शरद यादव ने शनिवार को अपने भाषण में राफेल की जगह बोफोर्स घोटाले का मुद्दा उठाया. इस मौके पर कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी मंच पर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि बोफार्स की लूट, फौज का हथियार और फौज का जहाज यहां लाने का काम हुआ. भारत के लोग सीमा पर शहादत दे रहे हैं और डकैती डालने का काम बोफोर्स में हुआ है, डकैती हो गई है.

इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये महागठबंधन एक अनोखा बंधन है. ये बंधन तो नामदारों का बंधन है, ये बंधन तो भाई और भतीजों का है, ये बंधन भ्रष्टाचार, घोटालों और नकारत्मकतास अस्थिरता और असमानता का है. ये एक अद्भुत संगम है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles