दो साल के बच्चे के लिए स्पेन के लोग मांग रहे हैं दुआ

स्पेन के लोग इस वक्त दो साल के बच्चे की सलामती की दुआ मांग रहे हैं. दरअसल मैड्रिड में खेलते हुए दो साल का बच्चा एक  100 फीट नीचे कुएं में गिर गया था. आपको बता दें कि पिछले शनिवार को बच्चे के कुएं में गिरने के बाद से लगातार बच्चे को बहार निकालने की कोशिश जारी है. कुएं में एक ड्रिल भी किया जा रहा है और साथ में सुरंग बनाई जा रही है ताकि 2 साल के जूलियन रोसेलो को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके.

खेलते समय गिरा कुएं में बच्चा

ये पूरा मामला दक्षिणी स्पेन के मालागा शहर का है. बताया जा रहा है कि बच्चे के पैरंट्स जब लंच कर रहे थे, उस वक्त बच्चा खेलते हुए कुएं में गिर गया. कुएं पर असुरक्षित का चिह्न नहीं था और बच्चा खेलते-खेलते वहां तक पहुंच गया. शनिवार को जॉइंट ड्रिलिंग मशीन भी लगाई गई ताकि बच्चे को सही-सलामत निकाला जा सके.

इस रेस्क्यू ऑपरेशन का संचासन कर रहे इंजिनियर ग्रेशिया विडल का कहना है, ‘रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी ताकत से चल रहा है और हम उम्मीद करते हैं कि अब स्थितियां हमारे पक्ष में होंगी.’

ये भी पढ़ें- फरवरी में होगी ट्रम्प-किम की मुलाकात, 7 महीने पहले सिंगापुर में मिले थे दोनों नेता

बच्चे को जिंदा निकालना मुश्किल

रेस्क्यू टीम का कहना है कि ड्रिलिंग के बाद लगभग 15 घंटे का टाइम रेस्क्यू में लगने की उम्मीद है. परिस्थितियां अभी हमारे अनुकूल है. हालांकि, रेस्क्यू टीम में लगे एक अधिकारी का कहना है कि इसकी उम्मीद कम ही है कि हम बच्चे को जिंदा निकाल सकेंगे. प्रशासन ने कंस्ट्रक्शन करने वाली कंपनी से सुरक्षा मानक अपनाने को लेकर पूछताछ की है.

स्पेन की मीडिया इस खबर पर लगातार नजर रखे हुए हैं. जूलियन के लिए पूरे देश में दुआ हो रही है. बच्चे के पैरंट्स के लिए यह सदमा बहुत बड़ा है क्योंकि 2017 में उनकी एक और बच्चे की दिल की बीमारी के कारण मौत हो गई थी. बच्चे के रेस्क्यू के लिए एक्सपर्ट टीम के साथ स्थानीय लोग भी हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिल गेट्स ने की मोदी की आयुष्मान भारत योजना की तारीफ

Previous articleफरवरी में होगी ट्रम्प-किम की मुलाकात, 7 महीने पहले सिंगापुर में मिले थे दोनों नेता
Next articleसभी विपक्षी अपने स्वार्थ के लिए एक साथ आए, हमारा 125 करोड़ जनता से गठबंधन है- पीएम मोदी