इलाहाबाद: राहुल के सामने हर-हर महादेव बोलने पर 3 कांग्रेसियों पर गाज, बीजेपी ने कांग्रेस की शिवभक्ति पर उठाए सवाल

इलाहाबाद/दिल्ली: तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. पार्टी अध्‍यक्ष राहुल देश भऱ में धुआंधार दौरे कर रहे हैं. वह मंदिरों में भी खूब पूजा-पाठ कर रहे हैं. कांग्रेस के बड़े नेता राहुल को ‘जनेऊधारी’ ब्राह्मण बताते नहीं थक रहे. राहुल को शिवभक्त बताया जा रहा है लेकिन उन्हीं के सामने बम-बम भोले और हर-हर महादेव का नारा लगाना इलाहाबाद के 3 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को महंगा पड़ गया.

क्या था पूरा मामला ?

दरअसल राहुल गांधी मध्‍य प्रदेश के चित्रकूट के चुनावी दौरे पर जाने के दौरान इलाहाबाद के बमरौली हवाईअड्डे पर रुके थे. इस दौरान उन्हें भेंट में भगवान शिव का फोटो फ्रेम दिया गया था और उन्‍हें ‘शिव भक्‍त’ बताते हुए ‘हर-हर महादेव’ और ‘बम-बम भोले’ के नारे भी लगाए गए थे. पार्टी कार्यकर्ताओं की इस हरकत ने आलाकमान को नाराज कर दिया.

ये भी पढ़ें- माया ने दिखाया ठेंगा, अखिलेश अब यहां से लगाए हैं ‘बड़े दिल’ की उम्मीद !

3 कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई

कहा जा रहा है कि राहुल की नाराजगी को देखते हुए इलाहाबाद के जिला कांग्रेस प्रमुख अनिल द्विवेदी ने इसे अनुशासनहीनता करार दिया है. यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव हसीब अहमद समेत 3 कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्‍यता से निलंबित कर दिया गया है. सभी की पार्टी से बर्खास्‍तगी की मंजूरी के लिए इसे प्रदेश अध्‍यक्ष राजबब्‍बर के पास भेज दिया गया है. निलंबित किए गए कार्यक्रताओं में हसीब अहमद के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुंद तिवारी और युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव जितेन्द्र तिवारी का नाम शामिल है.

हसीब पर पहले भी लगे हैं आरोप

कांग्रेस से निलंबित किए गए हसीब अहमद पर पहले भी विवादास्‍पद पोस्‍टर जारी करने के आरोप लग चुके हैं. हसीब पर गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल और प्रियंका का विवादित पोस्टर जारी करने का आरोप है, जो सुर्खियों में रहा था. हसीब अहमद ने हाल ही में राहुल गांधी का एक और पोस्टर जारी किया था, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष को शिवभक्त के रूप में दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें- जय श्री राम के नारों के साथ 13 मुस्लिमों ने कराया धर्म परिवर्तन

हसीब ने जिलाध्यक्ष पर लगाए आरोप

पार्टी से निलंबित किए जाने पर हसीब ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. हसीब ने कहा कि राहुल के कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटने के बाद इसी तरह के नारे अमेठी में भी लगे थे. उन्होंने कहा कि इन नारों में क्या गलत है ?, कांग्रेस अध्यक्ष इससे असहज क्यों हो रहे हैं ? हसीब ने दावा किया कि उनकी नारेबाजी राहुल गांधी को पसंद आई, लेकिन अनिल द्विवेदी को नहीं. उन्‍होंने कहा, ‘राहुल जी ने हमारा अभिवादन स्‍वीकार किया था. बाद में हमें पता चला कि इलाहाबाद जिला कांग्रेस नेता अनिल द्विवेदी को यह सब पसंद नहीं आया और उन्होंने हमें निलंबित कर दिया. ऐसा लगता है कि द्विवेदी के तार माओवादियों और ISIS से जुड़े हैं.’

बीजेपी का कांग्रेस पर हमला

इस मामले पर बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने ट्वीट करके राहुल की शिवभक्ति पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि, “प्रयाग में हर-हर महादेव और बम-बम भोले के नारे लगाने पर तीन कार्यकर्ताओं को कांग्रेस से निकाल दिया गया, इसका अर्थ है कि राहुल गांधी की शिव भक्ति दिखावा है.” यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भी कांग्रेस नेताओं के निलंबन पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जय श्रीराम का नारा और बोल बम बोलने वालों को निकाल सकती है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि साधु दो प्रकार के वेश धारण करते हैं. एक जो मार्गदर्शन करके दूसरों को गलत मार्ग से बचाने की कोशिश करते हैं और दूसरे वो जो साधु के वेश में सीता मैया का अपहरण कर लेते हैं.

Previous articleमाया ने दिखाया ठेंगा, अखिलेश अब यहां से लगाए हैं ‘बड़े दिल’ की उम्मीद !
Next articleआंदोलन की एक सीमा होती है, सरकार पर भरोसा न करें तो क्या करें: राकेश टिकैत