अहमदाबाद के स्वामीनारायण गड़ी संस्थान अमेरिका के एक 30 साल पुराने मंदिर को खरीद लिया है. जिसे अब मंदिर बनाने मंदिर की शक्ल में बदला जाएगा, इसके बाद मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार यह दुनिया का 9वां और अमेरिका का 6वां चर्च है, जिसे अहमदाबाद के स्वामीनारायण गड़ी संस्थान की ओर से स्वामीनारायण मंदिर में तब्दील कराया जाएगा. बताते चलें की यह मंदिर अमेरिका के एक स्टेट वर्जिनिया में बनाया जाएगा. स्वामीनारायण गड़ी संस्थान के महंत भगवतप्रियदास स्वामी ने बताया कि संस्थान के आध्यात्मिक प्रमुख पुरुषोत्तमप्रियदास स्वामी के नेतृत्व में अमेरिका के 30 साल पुराने चर्च को बदलकर मंदिर में तब्दील किया जा रहा है.
स्वामी ने बताया कि वर्जिनिया में हरिभक्त के लिए यह पहला मंदिर होगा. उन्होंने कहा कि इसे बनाने में अधिक बदलाव की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि यह पहले से अन्य धर्म के लिए आध्यात्मिक जगह थी.
बता दें की वर्जिनिया से पहले कैलिफोर्निया, लुइसविले, पेन्निसिल्वानिया, लॉस एन्जिलिस, ओहियो में चर्च को मंदिर में तब्दील किया गया है. इसी कड़ी में इंग्लैंड के लंदन व बोल्टन में, साथ ही कनाडा के टोरंटो में भी चर्च को बदलकर मंदिर में तब्दील किया गया है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्जिनिया में लगभग 10 हजार गुजराती लोग रहते हैं. वर्जिनिया के इस चर्च को 11 करोड़ रूपए में खरीदा गया है. वहीं यह चर्च लगभग 5 एकड़ में फैला हुआ है, और इसका निर्माण 18 हजार स्क्वॉयर फीट में हुआ है.
ये भी पढ़ें- प्रयागराज में विहिप की धर्मसभा की हवा निकालेंगे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती