तुर्की के उत्पादों पर लगा आयात शुल्क नहीं हटाया जाएगा : अमेरिका

वाशिंगटन, 16 अगस्त: व्हाइट हाउस का कहना है कि तुर्की द्वारा अमेरिकी पादरी एंड्रयू ब्रनसन को रिहा करने करने के बाद भी उसके उत्पादों पर लगे आयात शुल्क को नहीं हटाया जाएगा।

ये भी पढ़ें-  अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक, पीएम मोदी-उपराष्ट्रपति पहुंचे एम्स

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने कहा, “पादरी ब्रनसन की रिहाई के बाद भी तुर्की के इस्पात और एल्यूमिनियम पर लगे आयात शुल्कों को नहीं हटाया जाएगा।”

ये भी पढ़ें-  वाजपेयी की कविताओं में जीवन और मृत्यु का संघर्ष दिखाई देता है

सैंडर्स ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप का रुख इस्पात एवं एल्यूमिनियम उद्योग, विशेष रूप से इस्पात को लेकर बिल्कुल स्पष्ट है। ये वे उद्योग हैं, जिन्हें सुरक्षित रखे जाने की जरूरत है। हमें राष्ट्रीय सुरक्षा के उद्देश्यों के लिए अमेरिाक में इन उत्पादों को विनिर्माण के कुछ स्तरों में सक्षम होना चाहिए।”

ये भी पढ़ें-   हिंदुस्तान की सियासत का महाकाव्य हैं ‘वाजपेयी’

इससे पहले तुर्की ने भी अमेरिकी सामानों पर शुल्क लगाया था।इस पर सैंडर्स ने कहा, “तुर्की द्वारा लगाया गया आयात शुल्क खेदजनक है और गलत दिशा में उठाया गया कदम है।”

SOURCEआईएएनएस
Previous articleदेखें कैसे स्कूली बच्चों ने मांगी अटल बिहारी वाजपेयी की बेहतरी की दुआ 
Next articleअफगानिस्तानः आत्मघाती हमले में 48 की मौत, 70 से ज्यादा घायल