वाराणसी में दिखी अमित शाह की हनक, देर से आने पर विधायकों को चौखट पर रोका

0
अमित शाह

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की हनक शुक्रवार की देर शाम यहां पार्टी के नेताओं में साफ नजर आया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नामांकन की तैयारियों की समीक्षा करने दो दिवसीय दौरे पर शहर में आये शाह के सामने पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ काशी क्षेत्र के पदाधिकारी भी अनुशासित नजर आये। हरहुआ काजीसराय स्थित गोकुल धाम में चुनावी समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए नेता समय से पहले ही पहुंच गये थे।

बैठक में देर से आने पर सैयदराजा चन्दौली के विधायक सुशील सिंह,पिंडरा के विधायक डा.अवधेश सिंह को सुरक्षाकर्मियों ने चौखट पर ही रोक दिया। दोनों नेता हाल के बाहर ही समय गुजारते रहे। पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शाह ने प्रधानमंत्री के नामांकन की तैयारियों को लेकर फीड बैक पार्टी पदाधिकारियो से लिया। माना जा रहा हैं नामांकन जुलूस में पांच लाख से अधिक भीड़ जुटाने का लक्ष्य तय किया गया है। नामांकन जूलूस को ऐतिहासिक बनाने के लिए खाका भी तैयार किया गया।

आज कर्नाटक में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी और राहुल, एक दूसरे पर छोड़ेंगे सियासी बाण

नामांकन जुलूस में सभी वर्गों के लोगों को शामिल करने का निर्देश दिया गया। बैठक में शामिल प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,प्रदेश अध्यक्ष डा.महेन्द्र नाथ पांडेय,प्रदेश चुनाव प्रभारी केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा,सह प्रभारी सुनील ओझा से बीच-बीच में शाह जानकारी लेते रहे। बैठक में चुनाव के कोर कमेटी की बैठक में चुनिंदा नेताओ को ही शामिल किया गया। बैठक स्थल पर सुरक्षा का व्यापक प्रबन्ध किया गया है। वहां पहले से बनी सूची के अनुसार ही नेताओं को प्रवेश दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here