लखनऊ: पुलिस की गुंडई एक युवक पर भारी पड़ गई. आरोप है कि पुलिसकर्मियों के इशारे पर युवक ने गाड़ी नहीं रोकी तो सिपाही ने उस पर फायरिंग कर दी. आरोपी पुलिसकर्मियों का दावा है कि युवक ने उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें फायरिंग करनी पड़ी. पूरे मामले में पुलिस की थ्योरी में छेद ही छेद नजर आ रहे हैं.
राजसत्ता एक्सप्रेस के सवाल
♦ पुलिस ने युवक को रोकने की कोशिश की तो सीधे सिर में गोली क्यों मारी ?
♦ क्या युवक का अपराध इतना बड़ा था कि मौके पर ही गोली मार दी गई ?
♦ क्या योगी के राज में किसी महिला मित्र के साथ कार में जाना अपराध है ?
ये भी पढ़ें: चेकिंग के नाम पर पुलिस ने एप्पल के एरिया मैनेजर को मारी गोली
♦ युवक ने पुलिस की बाइक पर गाड़ी चढ़ाई तो बाइक को कोई नुकसान क्यों नहीं पहुंचा.
♦ बाइक पर गाड़ी चढ़ाने के बावजूद आरोपी पुलिस कर्मियों को खरोंच तक क्यों नहीं आई ?
सुनिए सना का आडियो
♦ अगर बाइक पर गाड़ी चढ़ाई गई तो पुलिस ने कार के सामने से गोली कैसे मारी ?
♦ अगर युवक अपनी महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक हालत में था तो उस पर गोली चलाने की बजाए कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की गई ?
ये भी पढ़ें: घटना से कुछ देर पहले विवेक ने पत्नी से कहा था, ‘सना को छोड़कर आ रहा हूं’
♦युवक के साथ मौजूद महिला मित्र को किसी से मिलने क्यों नहीं दिया जा रहा, पुलिस ने उसे नजरबंद क्यों कर दिया है ?
♦अगर पुलिस के दावों में सच्चाई भी है और युवक भागने की कोशिश कर रहा था तो सामने से गोली कैसे मारी गई? ♦पुलिस ने पीछे से टायर पर गोली मारकर कार रोकने की कोशिश क्यों नहीं की ?
तिवारी की पत्नी का आरोप है कि पुलिस ने उनके पति की हत्या की है.