नोएडा से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाली एक्वा लाइन की होगी शुरुआत, ये रुट होंगे शामिल
अब नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक जाने वाली मेट्रो की शुरुआत की जाएगी. 25 जनवरी को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. मेट्रो लाइन का नाम एक्वा लाइन रखा गया है.
नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाली ये मेट्रो कुल 21 स्टेशन को जोड़ेगी, जिसमें से 15 नोएडा के स्टेशन होंगे और बचे हुए ग्रेटर नोएडा के होंगे. ये मेट्रो नोएडा सेक्टर 51 ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन के बीच दौड़ेगी. सेक्टर 51 से डिपो स्टेशन तक 48 मिनट का समय लगेगा.
एक्वा लाइन
एक्वा लाइन मेट्रो के किराए की घोषणा पिछले साल दिसंबर में नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा की गई थी. नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो का किराया दिल्ली मेट्रो से कम होगा. मेट्रो का मिनिमम किराया 9 रुपए और मैक्सिमम किराया 50 रुपए का होगा और वहीं स्मार्ट कार्ड के जरिए मैक्सिमम किराया 45 रुपए देना होगा. महिलाओं, वृद्ध नागरिकों, दिव्यांगों के लिए अलग अलग रंग में सीट आरक्षित की गई है. यात्रियों के पास क्यू-आर कोडेड पेपर टिकट और स्मार्ड कार्ड के विकल्प होंगे.
ये रुट हैं शामिल
नोएडा-ग्रेटर नोएडा रूट शुरू होने के बाद पहली बार ग्रेटर नोएडा के प्रमुख सेक्टर और क्षेत्र मेट्रो से जुड़ेंगे. सेक्टर 34, सेक्टर 50, 51,78, 81, 83, दादरी रोड, 142, 144, 147,153, 149, केपी 1 व 2, परी चौक, अल्फा वन, डेल्टा वन आदि क्षेत्र मेट्रो से सीधे जुड़ेंगे.
यात्रियों को एक्वा लाइन तक जाने के लिए ब्लू लाइन के सेक्टर 52 मेट्रो से एक्वा लाइन के सेक्टर 51 तक पहुंचने के लिए पैदल का रास्ता तय करना होगा. बता दें कि एक्वा लाइन साल 2015 में बननी शुरु हो गई थी. जानकारी के लिए बता दें कि 25 जनवरी के बाद गणतंत्र दिवस पर यात्री एक्वा लाइन मेट्रो से सफर कर सकेंगे.