कपूर खानदान की वो बहू जिसने मरते दम तक बॉलीवुड में किया काम, आज है डेथ एनिवर्सरी

हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री पर अगर कोई खानदान लंबे समय से राज करता आ रहा है तो वो है कपूर खानदान. जिन्होंने हिन्दी सिनेमा जगत को कई शानदार और सुपरहिट फिल्मों से नवाजा है. पृथ्वीराज कपूर के बाद उनके बच्चे राज कपूर, शम्मी कपूर, शशि कपूर, ने भी हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया.

इसके बाद इनके बच्चे भी हिन्दी सिनेमा में अपने कदम जमाए हुए हैं लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कपूर खानदान की बहू और बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बाली के बारे में खास.

12 साल की उम्र से किया फिल्मों में काम

जानकारी के लिए बता दें कि आज अभिनेत्री गीता बाली की डेथ एनिवर्सरी है. अभिनेता शम्मी कपूर की पत्नी अभिनेत्री गीता बाली ने अपने जीवन के अंत तक फिल्मों में शानदार भूमिका निभाई. आपको जानकर हैरानी होगी कि अपने जमाने की फेमस अभिनेत्री ने 12 साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरु कर दिया था. इनकी पहली डेब्यू फिल्म ‘बदनामी’ थी. गीता बाली ने कम उम्र में ही इतनी हिट फिल्में दी जिनका रिकॉर्ड कोई नही तोड़ सकता.

ये भी पढ़ें- Birthday special- इन फिल्मों में अपने धमाकेदार किरदार से सुशांत सिंह राजपूत बने बॉलीवुड स्टार

फिल्म के दौरान हुआ प्यार

यही नहीं बल्कि गीता बाली ने फिल्मेकर और अभिनेता राज कपूर के साथ फिल्म ‘बावरे नैन’ में भी काम किया था. फिल्मों के दौरान शम्मी कपूर और गीता बाली को एक दूसरे से प्यार हुआ लेकिन परिवार इनकी शादी के खिलाफ था. बावजूद इसके  शम्मी कपूर और गीता बाली ने गुपचुप तरीके से एक दूसरे से शादी रचा ली. शम्मी कपूर ने लिपस्टिक से गीता बाली की मांग भरी थी. शादी के बाद दोनों घर पहुंचे तो परिवार वालों को भी शादी स्वीकार करनी पड़ी. शादी के बाद जब ये कपूर खानदान की बहू बनी तो इन्होंने फिल्मों में काम करना नहीं छोड़ा.

बता दें कि गीता बाली ने अपनी मौत से पहले फिल्म ‘जबसे तुमको देखा है’ में काम किया था. इसके बाद 35 साल की कम उम्र में ये 21 जवनरी 1965 को दुनिया को अलविदा कह गईं.

Previous article2050 तक भारत दूध, गेहूं और फल-सब्जियों के लिए तरस जाएगा- रिपोर्ट
Next articleनोएडा से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाली एक्वा लाइन की होगी शुरुआत, ये रुट होंगे शामिल