नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राफेल डील और नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. जेटली ने कांग्रेस राहुल गांधी को ‘मूर्ख राजकुमार (क्लाउन प्रिंस)’ कहते हुए कहा है कि, वह लगातार राफेल और एनपीए पर झूठ बोल रहे हैं.
जेटली ने फेसबुक पर एक विस्तृत नोट लिख कर राफेल और एनपीए पर कांग्रेस अध्यक्ष के आरोपों का जवाब दिया है. जेटली ने लिखा है कि, राहुल गांधी दो झूठ बोल रहे हैं. एक तो राफेल डील को लेकर और दूसरा मोदी द्वारा 15 उद्योगपतियों के ढाई लाख करोड़ के लोन माफी को लेकर. जेटली ने कहा कि इन दोनों आरोपों में राहुल गांधी का हर शब्द झूठा है.
ये भी पढ़ें- दीन दयाल उपाध्याय मर्डर मिस्ट्री: मधोक ने अटल बिहारी पर लगाया था हत्या का आरोप
वित्त मंत्री ने अपने नोट में लिखा है कि, राहुल उद्योगपतियों के जिस लोन माफी की बात कर रहे हैं वह 2014 से पहले हुआ है. उन्होंने कहा कि उनका दावा है कि यूपीए के जाने के वक्त एनपीए 2.5 लाख करोड़ रुपये था.
वित्त मंत्री ने कहा कि सच यह है कि एनपीए कार्पेट के अंदर छिपा हुआ था. जेटली ने लिखा, ‘2015 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया न एक असेट क्वॉलिटी रिव्यू किया था.’ जेटली ने कहा कि पारदर्शी तरीके से जब बैंकों ने स्वीकार किया तो पता चला कि एनपीए 8.96 लाख करोड़ रुपये था. जेटली ने अपने पोस्ट में आरोप लगाया है कि एनपीए की रिकवरी या कमी के लिए यूपीए सरकार में कोई प्रभावशाली कदम नहीं उठाया गया.
राहुल पर निशाना साधते हुए जेटली ने कहा कि,आपने राफेल और एनपीए, दोनों पर झूठ बोला है. उन्होंने कहा कि, पब्लिक डिस्कोर्स एक गंभीर ऐक्टिविटी है और यह लाफ्टर चैलेंज नहीं है. जेटली ने राहुल द्वारा पीएम मोदी को गले लगाने पर भी तंज कसते हुए लिखा कि पब्लिक डिस्कोर्स को आप गले लगने, आंख मारने या इस तरह के लगातार झूठ बोलने तक सीमित नहीं कर सकते हैं.