न्यूयॉर्क में हुआ अरुण जेटली का ऑपरेशन, डॉक्टरों ने दी दो हफ्ते बेड रेस्ट की सलाह

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं. बता दें कि मंगलवार को उनका न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में ऑपरेशन हुआ. ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने जेटली को दो हफ्ते आराम करने की सलाह दी है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए अरुण जेटली से वित्त मंत्रालय का जिम्मा ले लिया गया है. और रेल मंत्री पीयूष गोयल को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. ये कयास लगाए जा रहे हैं कि पीयूष गोयल ही मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगे.

आपको बता दें कि 66 वर्ष के अरुण जेटली 13 जनवरी को अपने इसाज के लिए अमेरिका गए थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस हफ्ते उनकी ‘सॉफ्ट टिश्यू’ कैंसर के लिए जांच की गई थी. हालांकि इस दौरान भी जेटली सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे.

दरअसल इससे पहले पिछले साल 14 मई को अरुण जेटली का एम्स में गुर्दे का प्रत्यारोपण हुआ था. उसके बाद से वह विदेश नहीं गए थे.

पीयूष गोयल ने संभाला वित्त मंत्रालय का कार्यभार 

जब तक जेटली की सेहत पूरी तरीके से ठीक नहीं हो जाती जब तक अरुण जेटली मंत्री पद पर बरकरार तो रहेंगे. लेकिन उनके पास कोई पोर्टफोलियो नहीं होगा. बता दें कि इससे पहले भी जब अरुण जेटली अस्पताल में भर्ती थे. तब भी पीयूष गोयल ने ही वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला था. और अभी भी पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का पद सौंपा गया है.

ये भी पढ़ें- दावोस में बोले रघुराम राजन, गठबंधन की सरकार बनी तो अर्थव्यवस्था की रफ्तार होगी धीमी

आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से जेटली के पास वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी है. 14 मई, 2018 से 23 अगस्त 2018 तक वह बिना पोर्टफोलियो के मंत्री रह चुके हैं. अरुण जेटली इसके अलावा रक्षा मंत्रालय, कॉरपोरेट मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

बीजेपी के कई मंत्री है बीमार

आपको बता दें कि सिर्फ अरुण जेटली ही नहीं बीजेपी में कई ऐसे नेता हैं जो इस समय बीमार चल रहे हैं. अरुण जेटली से पहले गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर काफी लंबे समय के लिए अमेरिका में इलाज करा चुके हैं, हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी स्वाइन फ्लू हो गया था. इससे पहले  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी अपना इलाज करा चुकी हैं, हालांकि पिछले काफी समय से वह अपनी जिम्मेदारी संभाल रही हैं.

ये भी पढ़ें- ब्रह्मास्त्र तो चला दिया है मगर अपना सब कुछ दांव पर भी लगा दिया है कांग्रेस ने

Previous articleदावोस में बोले रघुराम राजन, गठबंधन की सरकार बनी तो अर्थव्यवस्था की रफ्तार होगी धीमी
Next articleसीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति के लिए आज सेलेक्ट कमेटी की बैठक, वाईसी मोदी का नाम सबसे आगे