मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद वहां किसानों से किया गया कर्ज माफी का वादा निभाया गया. इसके बाद असम और गुजरात के मुख्यमंत्रियों ने भी किसानों को रहात ही है. जहां गुजरात में किसानों का 650 करोड़ का बिजली बिल माफ कर दिया गया. वहीं असम की सरकार ने किसानों का 25 हजार तक का कर्ज माफ कर दिया. इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि वो पीएम को भी जगाकर रहेंगे.

पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष अपनी बहन प्रियंका वाड्रा के साथा शिमला छुट्टी मनाने गए है. जहां उन्होंने ट्वीट कर यह बात कहीं. राहुल गांधी ने कहा कि, कांग्रेस गुजरात और असम के मुख्यमंत्रियों को गहरी निद्रा से जगाने में कामयाब हुई है. पीएम अभी भी सो रहे है. हम उन्हें भी जल्द ही नींद से जगा देंगे.

ये भी पढ़े – रामविलास पासवान के बेटे के बाद भाई का BJP को अल्टीमेटम

गुजरात और असम सरकार के फैसले को कांग्रेस मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लिए गए फैसलों का असर बता रही है. इससे पहले मंगलवार का कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा  था कि, जब तक पीएम मोदी किसानों का कर्जा माफ नहीं कर देते तब तक कांग्रेस उन्हें सोने नहीं देगी.

Previous articleझटका खाई कांग्रेस को पोस्ट पोल गठबंधन से ही उम्मीद
Next articleजाम छलका रहे जवानों को रास नहीं आया कैमरे में कैद होना, पत्रकार को बंधक बनाकर पीटा