रामविलास पासवान के बेटे के बाद भाई का BJP को अल्टीमेटम

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे और लोकजनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान के एक ट्वीट से बिहार की राजनीति गर्मा गई है. चिराग ने बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर अल्टीमेटम दिया, जिसके बाद अब रामविलास पासवान के भाई और LJP नेता पशुपति पारस ने बीजेपी को अल्टीमेटम दे दिया है.

31 दिसंबर तक का दिया अल्टीमेटम

दरअसल, रामविलास पासवान के भाई और LJP नेता पशुपति पारस ने बीजेपी को 31 दिसंबर तक का अल्टीमेटम दिया है. उनका कहना है कि 31 दिसंबर तक बिहार में लोकसभा सीटों पर बीजेपी को फैसला कर लेना चाहिए. पारस ने कहा कि 2014 में हम NDA का हिस्सा बने थे. हम मोदी को पीएम बनाना चाते थे. हम अब चाहते हैं कि 2014 जितनी ही सात सीटें हमें दी जाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार और अमित शाह के बीच सीट शेयरिंग की बात हुई थी तो हमसे चर्चा नहीं हुई थी.

नेताओं को करनी चाहिए बैठक

पशुपति पारस ने कहा कि अमित शाह को एनडीए के सभी नेताओं के साथ बैठक करनी चाहिेए. जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के जाने से एनडीए संकट में है.

ये भी पढ़ें: NDA में नई बगावत, पासवान के बिगड़े सुर

चिराग पासवान पहले दे चुके हैं अल्टीमेटम

एलजेपी नेता चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए कहा कि टीडीपी और आरएलएसपी के एनडीए से अलग होने के बाद गठबंधन नाजुक दौर से गुजर रहा है. ऐसे में बीजेपी गठबंधन में बचे हुए साथियों की चिंताओं को समय रहते सम्मान पूर्वक तरीके से दूर करें.

चिराग ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘गठबंधन की सीटों को लेकर कई बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओ से मुलाक़ात हुई परंतु अभी तक कुछ ठोस बात आगे नहीं बढ़ पायी है. इस विषय पर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुक़सान भी हो सकता है.’ वहीं उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा ‘टी.डी.पी. व रालोसपा के एनडीए गठबंधन से जाने के बाद एनडीए गठबंधन नाज़ुक मोड़ से गुज़र रहा है. ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में फ़िलहाल बचे हुए साथीयों की चिंताओं को समय रहते सम्मान पूर्वक तरीक़े से दूर करें.’

Previous articleपाक से लौटे हामिद की मां विदेश मंत्री से बोली, ‘मेरा भारत महान, मेरी मैडम महान’
Next articleविवेक तिवारी हत्याकांड: चार्जशीट दाखिल, प्रशांत ने विवेक को मारी थी गोली