अगले साल लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए महागठबंधन पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में सोमवार को शीर्ष विपक्षी नेताओं ने बैठक.
11 दिसंबर को 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट जारी होंगे. वहीं इससे ठीक एक दिन पहले 10 दिसंबर को दिल्ली में विपक्षी दलों की एकजुटता का संदेश देकर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी है. साथ ही मंगवार से संसद का शीतकालीन सत्र भी शुरू हो रहा है और इस सत्र के शुरू होने से पहले कांग्रेस विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक हुई.
बैठक खत्म होने के बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि,’यह बैठक सबको एक साथ ला रही है. मैंने कमरे में कहा कि इस कमरे की आवाजा देश में विपक्ष की आवाज हैं. महागठबंधन का लक्ष्य बीजेपी को हराना है. भारत के संविधान और हमारे संस्थानों की रक्षा करना है.’ वहीं इस बैठक से अखिलेश और मायावती नदारद रहे.
Rahul Gandhi on meeting of opposition leaders: This is a process and it is bringing together everybody. I said in the room that voices in this room are voices of the opposition in the country; our goal is to defeat BJP, protect India’s constitution and our institutions. pic.twitter.com/nssf50Zprt
— ANI (@ANI) December 10, 2018