विराट बिग्रेड ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास, 71 साल में पहली जीत से टेस्ट सीरीज का आगाज

टीम इंडिया ने एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 31 रनों से मात देकर इतिहास रच दिया है. इस मैच में जीत के लिए 323 रनों का पीछा करने उतरी कंगारू टीम पांववे और आखिरी दिन 291 रनों पर ढेर हो गई. वहीं भारत ने 71 साल बाद पहले टेस्ट में जीत के साथ आगाज किया है. इस जीत के बाद 12वीं टेस्ट खेल रही टीम इंडिया ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. वहीं दूसरा टेस्ट पर्थ में 14 से 18 दिसंबर को खेला जाएगा.

71 साल बाद हुआ ऐसा

भारत ने 71 साल बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया में किसी सीरीज का पहला टेस्ट जीता है. ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टीम इंडिया ने 11 टेस्ट सीरीज के बाद किसी सीरीज की शुरूआत जीत से की है. वहीं बात अगर मैचों के लिहाज से करें तो ये ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 45 टेस्ट मैचों में छठी जीत है. वहीं एडिलेड ओवल में भारत ने 15 साल बाद कोई जीत दर्ज की है. साथ ही भारत का यहां ये 12वां टेस्ट मैच था.

ऐसा रहा मैच का हाल

भारत ने कंगारू टीम को चौथी पारी में जीत के लिए 323 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 291 रनों पर ढेर हो गई. वहीं भारत द्वारा मिले दूसरी पारी में 323 रनों का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका 28 रन पर एरॉन फिंच (11) के रूप में लगा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेट खोने का सिलिसला जारी रहा. भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की किसी भी साझेदारी को नहीं पनपने दिया.

दूसरी पारी में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और मोहम्मद शमी ने 3-3 और ईशांत शर्मा ने 1 विकेट लिया. वहीं इससे पहले विराट एंड कंपनी ने पहली पारी में 250 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 235 रनों पर ही सिमट गई और भारत को 15 रनों की बढ़त मिली. वहीं भारत ने दूसरी पारी में 307 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 323 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ये मैच नहीं जीत पाया.

Previous articleराहुल गांधी बोले, महागठबंधन का मकसद मोदी को हराना
Next articleउपेंद्र कुशवाहा ने दिया मोदी कैबिनेट से इस्तीफा, महागठबंधन में हो सकते हैं शामिल