यूपी के 16 जिलों में खुलेंगे आयुष अस्पताल, एक छत के नीचे मिलेगा सभी विधाओं का इलाज

लखनऊः उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में आयुष के 50 बिस्तरों वाले अस्पतालों का निर्माण किया जाएगा. जहां सभी विधाओं से इलाज एक साथ एक छत के नीचे उपलब्ध हो सकेगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, इन अस्पतालों के निर्माण का काम दिसम्बर 2018 तक पूरा हो जाएगा.

उसके बाद इनकी शुरुआत की जाएगी. इन अस्पतालों में आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्घा और होम्योपैथिक विधाओं से रोगियों को एक ही छत के नीचे इलाज की सुविधा मिलेगी. ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्रदेश में पूरी तरह आयुष विधा से इलाज के लिए अस्पताल खोले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘प्रमोशन में आरक्षण का केंद्र का प्रस्ताव वोट बैंक की राजनीति’

इन अस्पतालों में केवल ओपीडी ही नहीं बल्कि मरीजों को भर्ती की सुविधा भी मिलेगी. एक अस्पताल को बनाने के लिए 7.25 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, यहां मरीजों को हिजामा थैरेपी, पंचकर्म व सिरोधारा समेत तमाम सुविधाएं मिलेंगी. यही नहीं अस्पताल में सर्जरी, अल्ट्रासाउंड, ईएनटी, गठिया, मेडिसिन, बाल रोग, स्त्री रोग विभाग, पैथॉलाजी और इमरजेंसी की भी सुविधा उपलब्ध होगी.

आयुष विभाग के सचिव मुकेश कुमार मेश्राम के मुताबिक, “आयुष से इलाज के प्रति लोगों में जागरूकता आ रही है. आयुष विधा की तमाम विशेषताएं हैं. तुलनात्मक तौर पर इस विधा से इलाज भी सस्ता होता है. इन अस्पतालों को बनाने का उद्देश्य यही है कि लोगों को आसानी से आयुष चिकित्सा उपलब्ध हो सके. इनमें गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी.”

उन्होंने बताया कि प्रमुख रूप से अमेठी, सोनभद्र, सुल्तानपुर, संत कबीरनगर, कानपुर देहात, ललितपुर, जालौन, कौशांबी एवं देवरिया में अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- लालू की जमानत याचिका हुई खारिज, 30 अगस्त तक करना होगा सरेंडर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles